Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deadpool And Wolverine Box Office: 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' लाएगी कमाई का जलजला, चेक करें प्रेडिक्शन

    Updated: Thu, 25 Jul 2024 08:25 PM (IST)

    Deadpool And Wolverine Box Office Prediction लंबे इंतजार के बाद कल से डेडपूल एंड वुल्वरिन फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। ह्यू जैकमैन और रेयान रेनॉल्ड्स जैसे सुपरस्टार्स से सजी इस मूवी को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है। इस बीच हम आपको डेडपूल एंड वुल्वरिन के ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का प्रेडिक्शन बताने जा रहे हैं।

    Hero Image
    डेडपूल एंड वुल्वरीन का बॉक्स ऑफिस प्रेडिक्शन (Photo Credit-Jagran)

    एंंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Deadpool And Wolverine Box Office Day 1 Prediction: हॉलीवुड सिनेमा की पेशकश डेडपूल एंड वुल्वरीन को लेकर इस वक्त खूब चर्चा हो रही है। कल ये दुनियाभर की सिल्वर स्क्रीन्स पर ह्यू जैकमैन (Hugh Jackman) और रेयान रेनॉल्ड्स (Ryan Reynolds) स्टारर इस मूवी को रिलीज किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंबे वक्त से फैंस इसके लिए इंतजार कर रहे थे, जोकि चंद घंटों में खत्म होने जा रहा है। रिलीज के पहले दिन कमाई के मामले में डेडपूल एंड वुल्वरीन गर्दा उड़ा सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि ओपनिंग डे पर डेडपूल एंड वुल्वरीन कितने करोड़ का कारोबार कर सकती है।

    डेडपूल एंड वुल्वरीन का प्रेडिक्शन

    इंडियंस ऑडियंस को हॉलीवुड फिल्में देखना काफी पसंद रहता है। उदाहरण के तौर पर आप मार्वल यूनिवर्स की एवेंजर्स जैसी कई मूवीज का नाम ले सकते हैं। इस कड़ी में अगला नाम डेडपूल एंड वुल्वरीन का जुड़ रहा है। 26 जुलाई से फिल्म के शो की शुरुआत पूरी दुनिया के सिनेमाघरों में होने वाली है।

    ये भी पढ़ें- Deadpool And Wolverine Review: मकसद पर भारी मजाक! पुराने रंग-ढंग के साथ लौटा डेडपूल बना एमसीयू का नया मसीहा

    रिलीज से पहले निर्देशक स्वान लेवी की ये मूवी एडवांस बुकिंग के मामले में चर्चा में बनी हुई है। जिसके अनुसार ये दावा किया जा रहा है कि ओपनिंग डे पर डेडपूल एंड वुल्वरीन भारत में बॉक्स ऑफिस पर कमाई का जलजला लगाएगी और करीब 20 से 25 रोड़ पहले दिन कमा सकती है।

    सैकनिल्क डॉट.कॉम की रिपोर्ट के अनुसार अब तक एडवांस बुकिंग के मामले में डेडपूल एंड वुल्वरीन की करीब साढे़ तीन लाख टिकट भारत में सेल हो गई हैं। इसके अलावा लगभग 10 करोड़ तो ये फिल्म रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग में ही कमा चुकी है। इस लिहाज से देखा जाए तो कल का दिन बॉक्स ऑफिस के लिए काफी बड़ा होने वाला है।

    इतनी भाषाओं में रिलीज होगी डेडपूल एंड वुल्वरीन

    डेडपूल एंड वुल्वरीन को भारत में 4 भाषाओं में बड़े पैमाने पर रिलीज किया जाना है। जिनमें हिंदी, तमिल, तेलुगू और अंग्रेजी शामिल है। ऐसे में हर भाषायी क्षेत्र में ये हॉलीवुड मूवी अपनी छाप छोड़ने के लिए कमर कस चुकी है। बता दें कि ये फिल्म डेडपूल फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है, इससे पहले साल 2016 में डेडपूल और 2018 में डेडपूल 2 को रिलीज किया जा चुका है।

    ये भी पढ़ें- Deadpool and Wolverine Advance Booking: इंडिया में MCU की फिल्म पर पैसों की बारिश, पहले ही दिन तोड़ेगी ये रिकॉर्ड!