Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Red One Trailer: ड्वेन जॉनसन संग स्पेशल मिशन पर निकले 'कैप्टन अमेरिका', इस फ्रेंचाइजी में Chris Evans की एंट्री

    Updated: Wed, 26 Jun 2024 08:10 AM (IST)

    Red One Trailer Out Now हॉलीवुड सिनेमा जगत के सुपरस्टार क्रिस इवांस (Chris Evans) को भला कौन नहीं जानता। बतौर कैप्टन अमेरिका वह हर किसी के फेवरेट माने जाते है। आने वाले समय में वह अभिनेता ड्वेन जॉनसन (Dwayne Johnson) के साथ फिल्म रेड वन में दिखाई देंगे। जिसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ये मूवी हॉलीवुड की एक सफल फ्रेंचाइजी का हिस्सा है।

    Hero Image
    ड्वेन जॉनसन की इस फिल्म में दिखेंगे क्रिस इवांस (Photo Credit-Red One Trailer)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं के बारे में चर्चा की जाए तो उसमें क्रिस इवांस (Chris Evans) शीर्ष पर कायम रहते हैं। सुपर हीरो कैप्टन अमेरिका के रूप में उन्होंने सिनेमा जगत में अपनी खास पहचान बनाई है। हालांकि अब बतौर कलाकार वह इस लीग से हटकर फिल्म करने के लिए फेमस हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच क्रिस इवांस की अपकमिंग फिल्म रेड वन का ट्रेलर (Red One Trailer Released) रिलीज कर दिया गया है। इस मूवी में वह सुपरस्टार ड्वेन जॉनसन (Dwayne Johnson) के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। खास बात ये है कि रेड वन ड्वेन की सुपरहिट फिल्म फ्रेंचाइजी जुमांजी (Jumanji) का हिस्सा है।

    रेड वन का शानदार ट्रेलर हुआ रिलीज

    क्रिस इवांस आने वाले समय में फिल्म रेड वन में दिखाई देंगे। जिसका ट्रेलर बीते दिन अमेजन एमजीएम स्टूडियो की तरफ से अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लॉन्च कर दिया गया है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि क्रिस ड्वेन जॉनसन के साथ मिलकर एक रेड सांता की तलाश के लिए मिशन पर निकलते हैं, जहां उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। 

    ये भी पढ़ें- दोबारा शादी करने जा रहे हैं Chris Evans, चार दिन पहले ही की थी गर्लफ्रेंड से सीक्रेट वेडिंग

    जुमांजी की दुनिया से जुड़ी फिल्म होने के कारण ट्रेलर में आपको कई तरह के अतरंगी जानवर अपनी सुपरनेचुरल पावर के साथ नजर आएंगे, जोकि इस ट्रेलर को और अधिक रोचक बना रहे हैं। इस फिल्म में इवांस का किरदार एक हैकर का हो सकता है। फिल्म का निर्देशन हॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर जैक कसदन ने किया है, जो इससे पहले जुमांजी जैसी कई सफल फिल्में बना चुके हैं।

    कुल मिलाकर कहा जाए तो रेड वन का लेटेस्ट ट्रेलर काफी शानदार है। क्रिस इवांस और ड्वेन जॉनसन की जोड़ी को सिल्वर स्क्रीन पर एक साथ देखने के लिए फैंस बेताब नजर आ रहे हैं। 

    कब रिलीज होगी क्रिस की रेड वन

    कैप्टन अमेरिका के बाद से क्रिस इवांस के करियर को बतौर कलाकार काफी ऊंची उड़ान मिली। हालांकि अब मार्वल यूनिवर्स में उनका किरदार खत्म हो गया है। ऐसे में रेड वन में क्रिस को देखने के लिए प्रशंसकों का उत्साह काफी बढ़ा हुआ है। गौर करें रेड वन की रिलीज डेट की तरफ तो 15 नवंबर 2024 को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    ये भी पढ़ें- Chris Evans ने 16 साल छोटी गर्लफ्रेंड संग की सीक्रेट वेडिंग, जानें कौन हैं 'कैप्टन अमेरिका' की वाइफ