Nude Scene से इस हीरोइन ने OTT पर मचाई सनसनी, सीरीज में खुद की इंटीमेसी देख चौंकी, कहा- 'इससे अनजान थी'
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आए एक लेटेस्ट के-ड्रामा (K Drama) ने बवाल खड़ा कर दिया है। मामला अभिनेत्री के एक इंटीमेट सीन का है जो सीरीज में सभी का ध्यान खींच रहा है। हीरोइन ने दावा किया है कि उसने सीरीज के लिए वह इंटीमेट सीन नहीं फिल्माया था और ना ही उनकी स्क्रिप्ट में ऐसी कोई डिमांड थी। जानिए इस बारे में।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओवर द टॉप यानी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कुछ ऐसा हो रहा है, जो शायद पहले बड़े पर्दे पर नहीं होता था। ओटीटी सीरीज और मूवीज में खुलेआम गाली देना हो या फिर इंटीमेसी हो... सीरीज को मसालेदार बनाने के लिए मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हालिया रिलीज के-ड्रामा द क्वीन हू क्राउंस (The Queen Who Crowns) में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।
मच अवेटेड पीरियड ड्रामा द क्वीन हू क्राउंस रिलीज के बाद से ही चर्चाओं में है। 6 जनवरी से स्ट्रीम हो रहे के-ड्रामा में चा जू यंग (Cha Joo Young), ली ह्यून वूक (Lee Hyun Wook) और ली यी डैम (Lee Yi Dam) ने मुख्य भूमिका निभाई है। सीरीज में चा जू यंग का इंटीमेट सीन खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
न्यूड सीन पर स्टार्स का रिएक्शन
द ग्लोरी से मशहूर हुईं चा जू यंग लेटेस्ट सीरीज द क्वीन हू क्राउंस से लाइमलाइट बटोर रही हैं। शो में सबसे ज्यादा ध्यान उनके टॉपलेस सीन (Topless Scene) ने बटोरी है। इस बीच अभिनेत्री ने एक ऐसा दावा किया है, जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए हैं। चा जू यंग का दावा है कि उन्होंने यह सीन नहीं फिल्माया है। यह सीजीआई क्रिएटेड सीन है।
यह भी पढ़ें- जब खलनायक ने चूम लिए थे इस हीरोइन के होंठ, कमरे में जाकर की उल्टी, 100 बार मुंह धोने को हुईं मजबूर?
*lowers volume* 🫣. Watch #TheQueenWhoCrowns on #Viki pic.twitter.com/GjO0rAiutc
— Viki (@Viki) January 8, 2025
मुन्हवा इल्बो की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों मुख्य कलाकार चा जू यंग और ली यी डैम टॉपलेस सीन से अनजान थीं, क्योंकि निर्माताओं ने इसकी स्क्रिप्ट में न्यूड सीन के बारे में डिटेल्स नहीं दी थी। इसमें कहा गया है कि अभिनेताओं को सीन के बारे में तब तक सूचित नहीं किया गया जब तक कि वे शूटिंग से ठीक पहले स्टोरीबोर्ड चर्चा के लिए नहीं बैठे।
बॉडी डबल से शूट हुआ सीन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यूड सीन सीजीआई क्रिएटेड था। सीन में जो स्टार्स दिखाए गए, वे वास्तव में बॉडी डबल थे। मेन लीड स्टार्स ने कपड़े पहने हुए भूमिका निभाई, पोस्ट-प्रोडक्शन चरण में बॉडी डबल के शरीर को अभिनेताओं के चेहरों के साथ जोड़ा गया। शो के निर्देशक किम सांग हो ने इस बारे में कहा कि चैनल ने न्यूडिटी के स्तर को बढ़ाने की मांग की थी और न तो उन्होंने और न ही प्रोडक्शन ने ऐसा किया। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैं इस मामले पर सीधे बात कर सकता हूं।"
Photo Credit - Instagram
फिलहाल, यह मुद्दा साउथ कोरियन फिल्म इंडस्ट्री में गरमाया हुआ है। यह ओटीटी प्लेटफॉर्म Viki पर स्ट्रीम हो रहा है।
यह भी पढ़ें- Saif Ali Khan पर हमले से जुड़े सवाल पर Shahid Kapoor को क्यों आया गुस्सा? कहा- 'उसके साथ जो भी हुआ...'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।