Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cannes 2025: ऐन मौके पर Halle Berry को बदलनी पड़ी थी ड्रेस, कान्स का नया ड्रेस कोड बना आफत

    Updated: Thu, 15 May 2025 02:44 PM (IST)

    Cannes 2025 कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में शिरकत करने वालीं हॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस हैले बेरी ने बताया कि कैसे उन्हें आखिरी मौके पर अपनी ड्रेस बदलनी पड़ी थी। इसके अलावा बेरी ने यह भी कहा कि डाई अनदर डे में जिंक्स के किरदार में उनकी वापसी की संभावना है या नहीं।

    Hero Image
    हॉलीवुड एक्ट्रेस हैले बेरी (फोटो क्रेडिट- एक्स)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बीते 13 मई को कान्स फिल्म फेस्टिवल को शुरु हुआ था। इस बार कान्स के जूरी मेंबर्स की लिस्ट में हॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा हैले बेरी का नाम शामिल हैं, जिन्होंने जेम्स बॉन्ड फ्रेंचाइजी डाई अनदर डे में स्पाई एजेंट जिंक्स का किरदार निभाकर फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है। अब उन्होंने बताया है कि एक बार कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान उन्हें आखिरी समय पर अपनी ड्रेस बदलनी पड़ी थी। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैली बेरी का बड़ा खुलासा 

    78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान प्रेस से बात करते हुए हैले बेरी ने इस बात का खुलासा किया है कि उनको एन मौके पर कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए फाइनल ड्रेस को बदलना पड़ा था। अभिनेत्री ने बताया है- असल में मैं  कान्स फिल्म फेस्टिवल के नए ड्रेस कोड से अवगत नहीं थी। नियमों के अनुसार रेड कार्पेट पर न्यूडिटी की परमिशन नहीं थी।

    ये भी पढ़ें- Mission Impossible Final Reckoning को Cannes में मिला स्टेंडिंग ओवेशन, इंडिया में कब होगी रिलीज?

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    इसके अलावा ओवर साइज बिग ड्रेस की भी अनुमति नहीं थी। जिनको पहन कर चलने और थिएटर्स में बैठने में समस्या और किसी का रास्त रोंके ऐसे भी कपड़े नहीं पहने थे। चूंकि मैंने कुछ इस तरह की ड्रेस का चुनाव किया था और बाद में मुझे इसे बदलना पड़ा। इस तरह से हैले ने कान्स से जुड़ा अपना अनुभव साझा किया है।

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    इसके अलावा उन्होंने डाय अनदर डे में अपने जिंक्स वाले किरदार की वापसी को लेकर कहा है कि 2025 में इसके कमबैक की संभावना कम है। ये सुनने में अच्छा लगता है कि एक महिला जेम्स बॉन्ड होनी चाहिए, लेकिन वास्तिवक तौर पर ये सही नहीं है। 

    हैले बेरी के बारे में

    हॉलीवुड एक्ट्रेस हैले बेरी कान्स फिल्म फेस्टिवल में एक परिचित चेहरा हैं। वह कई बार इस आयोजन का हिस्सा रह चुकी हैं। हैले बेरी ने अपने करियर में कई यादगार फिल्में दी हैं, जिनमें 'मॉन्स्टर बॉल', 'एक्स-मेन', और 'कैटवुमन' शामिल हैं। कान्स फिल्म फेस्टिवल में हैले बेरी की उपस्थिति हमेशा आकर्षण का केंद्र रहती है। वह अपने स्टाइल और सुंदरता से सबका ध्यान अपनी ओर खींचती हैं।

    हैले बेरी ने कान्स में कई बार रेड कार्पेट पर वॉक किया है, और उनकी अदाओं ने हमेशा मीडिया और फैंस का ध्यान आकर्षित किया है। हैले बेरी की अदाकारी और उनके फिल्मों में योगदान को दुनिया भर में सराहा जाता है। वह एक अकादमी पुरस्कार विजेता अभिनेत्री हैं, और उनकी फिल्में अक्सर बॉक्स ऑफिस पर सफल होती हैं। 

    ये भी पढ़ें- 'फ्यूचर बताने गई हैं तोता लेकर', Urvashi Rautela का ताज नहीं, तोता बना Cannes 2025 का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन