Justin Baldoni पर लगाए मानहानि केस को वापस लेना चाहती हैं Black Lively, जानिए क्यों दर्ज कराया था मुकदमा
हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से आई इस खबर ने उस वक्त हैरान कर दिया जब मशहूर किताब पर आधारित फिल्म इट एंड्स विद अस के को-स्टार्स के बीच एक विवाद बढ़ता ही चला गया। ब्लैक लिवली ने अपने को-एक्टर पर जस्टिन बाल्डोनी पर हैरसमेंट का केस किया था। हालांकि अब खबर आ रही है कि एक्ट्रेस इसे वापस लेना चाहती हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉलीवुड स्टार ब्लेक लिवली और उनके पति रयान रेनॉल्ड्स ने जस्टिन बाल्डोनी के मानहानि के मुकदमे को खारिज करने का अनुरोध किया है। वैरायटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, इट एंड्स विद अस के स्टार्स के बीच हाई-प्रोफाइल विवाद की पहली सुनवाई के लिए दोनों पक्षों के वकील सोमवार को अदालत में आमने सामने होंगे।
केस वापस लेना चाहती हैं लिवली
न्यायाधीश लुईस लिमन के आदेश के अनुसार, कपल की कानूनी टीम ने गुरुवार को प्रस्ताव नोटिस प्रस्तुत किया, जिसमें बताया गया कि फेडरल केस कैसे आगे बढ़ेगा। न्यायाधीश ने एक ब्रीफ लेटर का अनुरोध किया था जिसमें बताया गया कि लिवली और रेनॉल्ड्स इसे खत्म करना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: कट होने के बाद भी Black Lively को Kiss करते रहे Justin Baldoni, 80 पेज की शिकायत में और क्या-क्या लगे आरोप?
अपने को-स्टार पर बाल्डोनी ने लगाया था आरोप
बता दें कि ब्लेक लिवली ने 'इट एंड्स विद अस' के निर्देशक और अपने को-एक्टर बाल्डोनी के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था। एक्ट्रेस का कहना था कि बाल्डोनी ने उनके खिलाफ ऐसे कैम्पेन चलाने की कोशिश की जिससे उनकी बदनामी हो। इस कारण एक्ट्रेस को कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ा।
इसके अलावा ब्लैक लिवली ने बाल्डोनी पर "सामाजिक हेरफेर" करने और बदनामी फैलाने के साथ उनकी इमेज को नुकसान पहुंचाने की कोशिश का भी आरोप लगाया है।
Justin Baldoni releases a set video that he claims proves he did not wrong Blake Lively. pic.twitter.com/J3D35683e7
— Matt O'Brien (@matthewobrien85) January 22, 2025
दोनों पक्ष की मंजूरी के बाद लिया जाएगा फैसला
जज ने संकेत दिया है कि वो मार्च 2026 में केस का ट्रॉयल रखेंगे। उन्होंने दोनों पक्षों से उस समय तक सुनवाई सुनिश्चित करने के लिए एक योजना प्रस्तुत करने को कहा है। वहीं दोनों पक्ष भी इस पर राजी नजर आए क्योंकि उनकी तरफ से कार्यवाही पर कोई आपत्ति नहीं दिखाई गई है।
अत्यधिक तनाव को देखते हुए, 3 फरवरी को एक प्री-ट्रायल कॉन्फ्रेंस रखी गई है,जिसका उद्देश्य कानूनी आचरण और मीडिया एक्सपोजर को संबोधित करना है। अदालत को लिखे एक पत्र में, लिवली और रेनॉल्ड्स के वकीलों ने पहले बाल्डोनी के कैंप पर प्रेस को भड़काऊ बयान देने और जनता को प्रभावित करने का आरोप लगाया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।