तलाक की खबरों के बीच जेनिफर लोपेज की बर्थडे पार्टी से बेन एफ्लेक ने बनाई दूरी, वायरल हुई ये तस्वीरें
इस साल के शुरुआत से ही बेन एफ्लेक और जेनिफर लोपेज के रिश्ते को लेकर कई तरह की खबर सामने आई। कहा जा रहा है कि दोनों का तलाक हो चुका है और अब कहा जा रहा है कि ये कपल अपने रिश्ते को दोबारा शुरू करने के मूड में नहीं हैं। हाल ही में जेनिफर लोपेज ने अपनी बर्थडे पार्टी का आयोजन किया जिसमें बेन नहीं थे।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉलीवुड गलियारों में इन दिनों एक्ट्रेस और सिंगर जेनिफर लोपेज और अभिनेता बेन एफ्लेक से तलाक की खबर तेजी से फैल रही हैं। पिछले दो महीने से इस कपल की पर्सनल लाइफ को लेकर रोजाना नया-नया अपडेट सामने आ रहा है।
हालांकि, तलाक की खबरों पर दोनों ने चुप्पी साधी हुई है। अब एक नया अपडेट सामने आया है, जिसमें कहा जा रहा है कि बेन एफ्लेक सिंगर जेनिफर लोपेज के प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन का हिस्सा नहीं बने। एक्टर के इस पार्टी में शामिल न होने से तलाक की खबरों को एक बार फिर हवा मिली है।
जेनिफर ने सेलिब्रेट किया प्री-बर्थडे
जेनिफर लोपेज ने हाल ही में ब्रिजर्टन-थीम वाली पार्टी के साथ अपने 55वें जन्मदिन के जश्न की शुरुआत की है, लेकिन जिस चीज पर सभी ने गौर किया वह यह था कि उनके पति और अभिनेता बेन एफ्लेक की अनुपस्थिति।पीपल की खबर के अनुसार, 51 साल के बेन अपनी पत्नी की ब्रिजर्टन-थीम वाली पार्टी में शामिल नहीं हुए। जो शनिवार को हैम्पटन में आयोजत की गई थी।
यह भी पढ़ें- तलाक की खबरों के बीच Jennifer Lopez ने पहना Ben Affleck के नाम का ब्रेसलेट, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
जानें पार्टी में कौन-कौन हुआ शामिल
जेनिफर की इस पार्टी में उनकी मां ग्वाडालूप रोड्रिग्ज भी शामिल थीं। ग्वाडालूप इस मौके पर व्हाइट लेस डिटेलिंग वाले ब्लू गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आई। इस मौके पर सिंगर के बच्चे भी नजर आए।
लंदन में रह रही हैं जेनिफर
अभिनेत्री अपने अलगाव की चर्चा के बीच पिछले काफी समय से हैम्पटन में रह रही हैं। तो वहीं, बेन लॉस एंजिल्स में रह रहे हैं। इस जोड़े ने अपनी दूसरी शादी की सालगिरह भी अलग-अलग मनाई। इस साल की शुरुआत में परेशानी की खबरें आने लगी थी। कहा जा रहा है कि बेन और जेनिफर ने कथित तौर पर अपने रिश्ते को फिर से शुरू न करने का फैसला किया है। साथ में वापस आने की उनकी कोई योजना नहीं है।
2002 में किया था डेट
बता दें, जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक ने साल 2022 में लॉस एंजिल्स में शादी की थी, लेकिन ये कपल सालों से एक दूसरे को जानते हैं। इस कपल ने पहली बार साल 2002 में एक दूसरे को डेट किया था और दोनों ने सगाई भी कर ली थी, लेकिन दो साल बाद दोनों अलग हो गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।