Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Avatar 3: 'धुरंधर' का काम बिगाड़ने आ रही 'अवतार 3', एडवांस बुकिंग पर आया जरुरी अपडेट

    Updated: Mon, 01 Dec 2025 07:06 PM (IST)

    Avatar: Fire And Ash साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है और फैंस इसके सिनेमाघरों में रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है काफी पहले से ही इसकी एडवांस बुकिंग शुरू की जा रही है।

    Hero Image

    इस दिन शुरू होगी अवतार 3 की एडवांस बुकिंग

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार फायर एंड ऐश' इंडियन बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए तैयार है। अवतार फ्रेंचाइजी की नई फिल्म 'अवतार फायर एंड ऐश' की रिलीज के लिए देश भर के IMAX थिएटर्स में तैयारियां जोरों पर हैं। यह फिल्म 19 दिसंबर को दुनिया भर में रिलीज होने जा रही है। इसकी एडवांस बुकिंग को लेकर जानकारी सामने आ गई है। आइए जानते हैं कब शुरू होगी अवतार 3 की एडवांस बुकिंग।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दिन शुरू होगी 'अवतार 3' की एडवांस बुकिंग

    प्रोडक्शन कंपनी 20th सेंचुरी ने अपने इंस्टाग्राम पर यह जानकारी शेयर करते हुए बताया , 'इंतजार आखिरकार खत्म हुआ! IMAX पर अवतार: फायर एंड ऐश के लिए एडवांस बुकिंग 5 दिसंबर से शुरू हो रही है। बेहतर IMAX एक्सपीरियंस के लिए जल्दी आएं और अपने लिए बेस्ट सीट पाएं। अवतार 3, 19 दिसंबर को इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।'

    salman khan (1)

    यह भी पढ़ें- December OTT & Theater Releases: एंटरटेनमेंट की आएगी सुनामी, पूरे दिसंबर रिलीज होंगी 15 सीरीज और फिल्में

    थिएटर के बाहर मिलेगा दर्शकों को सरप्राइज

    दर्शकों को आकर्षित करने के लिए रिलीज से पहले देश भर के सभी IMAX थिएटर में अवतार थीम वाले बॉक्स ऑफिस काउंटर बनाए जा रहे हैं। इन काउंटर पर दर्शक अपने टिकट के साथ फोटो क्लिक कर सकेंगे। वे मूवी मर्चेंडाइज देख सकते हैं और रिलीज से पहले 'अवतार' फैनडम का हिस्सा बन सकते हैं। डायरेक्टर जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार' एक एक्शन फैंटेसी फिल्म है, जो 2009 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए और खूब कमाई की।

    avatar

    अवतार की दोनों फिल्में रहीं ब्लॉकबस्टर

    13 साल बाद 2022 में, फिल्म का सीक्वल 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' रिलीज हुआ। इस फिल्म ने भारत समेत दुनियाभर में करोड़ों का कारोबार किया और यह 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। इसके बाद अब इस ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म 'अवतार: फायर एंड ऐश' रिलीज होने वाली है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 'अवतार: फायर एंड ऐश' को जेम्स कैमरून ने रिक जाफा और अमांडा सिल्वर के साथ मिलकर लिखा और डायरेक्ट किया है। दर्शकों को एक बार फिर जेक सुली और नेतिरी की जोड़ी देखने को मिलेगी, जिसका रोल सैम वर्थिंगटन और जोई साल्डा ने प्ले किया है।

    यह भी पढ़ें- Avatar: Fire And Ash: एवेंजर्स और हॉलीवुड के सभी रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार 'अवतार 3', नए पोस्टर्स देख थमी फैंस की सांसे