Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kim Sae-Ron Controversy: किम सू-ह्यून की बढ़ीं मुश्किलें, Good Day शो से हटाए गए सीन

    फरवरी से Kim Soo-Hyun लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। Kim Sae-Ron की आत्महत्या के बाद एक्टर पर उन्हें नाबालिग होने पर डेट करने के आरोप लगे जिससे साउथ कोरियन इंडस्ट्री में हलचल मच गई। इसके चलते प्राडा ने उनके साथ अपनी सभी डील्स खत्म कर दी थीं और अब उन्हें गुड डे शो से भी बाहर कर दिया गया है।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Mon, 07 Apr 2025 06:11 PM (IST)
    Hero Image
    गुड डे शो से कटा किम सू-ह्यूनस का पत्ता (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई अभिनेता किम सू ह्यून (Kim Soo-Hyun) पिछले काफी समय से सुर्खियों में हैं। एक्टर पर कई महीनों से किम से-रॉन (Kim Sae-Ron) को डेट करने के आरोप लग रहे थे, तब जब वो नाबालिग थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक्टर ने सभी आरोपों को गलत बताते हुए अपनी सफाई पेश की थी। वहीं अब हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, के-पॉप स्टार किम सू-ह्यून को जी-ड्रैगन के शो गुड डे के सभी सीन्स हटा दिया गया है। यह फैसला अभिनेता और दिवंगत अभिनेत्री किम से-रॉन के साथ उनके कथित रिश्ते को लेकर उठे विवाद के बाद लिया गया है।

    गुड डे में नजर नहीं आएंगे किम सू ह्यून

    सू ह्यून पर आरोप है कि उन्होंने से-रॉन को उस वक्त डेट किया जब वह नाबालिग थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार, जब अभिनेता 27 वर्ष के थे और से-रॉन केवल 15 वर्ष की थीं, तब उनके बीच संबंध शुरू हुए थे। हालांकि, किम सू-ह्यून ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है।

    Photo Credit- X

    शो गुड डे, जिसमें जी-ड्रैगन, कोड कुन्स्ट, इम सी-वान, जंग हे-इन, ह्वांग क्वांग-ही और जो से-हो जैसे सितारे भी शामिल हैं, के नए एपिसोड में किम सू-ह्यून के किसी भी दृश्य को शामिल नहीं किया गया। शो की प्रोडक्शन टीम ने इस पर बयान जारी करते हुए दर्शकों से माफी मांगी और बताया कि यह निर्णय मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए लिया गया है।

    ये भी पढ़ें- Jennifer Lawrence ने न्यू बेबी को किया वेलकम, फैंस और सेलेब्स ने बरसाया प्यार

    प्रेस कॉन्फ्रेंस में किम के रिश्ते पर किया था खुलासा

    हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किम सू-ह्यून ने पहली बार इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा, “मैं उन सभी से माफी मांगता हूं जिन्हें मैंने दुख पहुंचाया है। लेकिन यह सच नहीं है कि मैंने किम से-रॉन को तब डेट किया जब वह नाबालिग थीं।” उन्होंने यह भी कहा कि से-रॉन की मृत्यु के लिए उनकी एजेंसी को जिम्मेदार ठहराना गलत है। सोशल मीडिया पर इस विवाद को लेकर लोगों में अलग अलग राय बंट गई है। कुछ लोग एक्टर का सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं कुछ उनका सपोर्ट कर रहे हैं।

    Photo Credit- X

    16 फरवरी को मिला था एक्ट्रेस का शव

    बता दें कि एक्ट्रेस को 16 फरवरी को उनके घर पर मृत पाया गया था। वो बीते कुछ समय से एक्टिंग की दुनिया से दूर थीं, क्योंकि उनके ऊपर साल 2022 में ड्रंक एंड ड्राइव केस दर्ज किया गया था। मामले की शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने एक्ट्रेस की मौत की वजह सुसाइड बताई थी। कहा जा रहा था कि किम के ऊपर काफी बड़ा कर्ज था और उन्हें काम भी नहीं मिल रहा था।

    ये भी पढ़ें- Spider-Man 4: नई रिलीज डेट के साथ Tom Holland ने फिल्म पर दिया बड़ा अपडेट, फिल्म के टाइटल से भी उठा पर्दा