Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई ट्रेन में हैरेस हुई थी Diana Penty, भीड़ में झेली बदसलूकी, सालों बाद छलका एक्ट्रेस का दर्द

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sat, 21 Jun 2025 03:01 PM (IST)

    ट्रेन और बसों में महिलाओं के साथ अक्सर छेड़खानी होती है। बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों ने भी कई बार अपने साथ हुए ऐसे अनुभवों पर खुलकर बात की है। हाल ही में अजय देवगन और जॉन अब्राहम जैसे कलाकारों के साथ काम कर चुकीं Diana Penty ने भी ट्रेन में हुए एक हादसे के बारे में खुलासा किया है। 

    Hero Image

    लोकल ट्रेन में एक्ट्रेस संग होती थी गंदी हरकत

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Diana Penty Faced Harassment: बॉलीवुड अभिनेत्री डायना पेंटी ने अपने कॉलेज के दिनों की एक ऐसी घटना का जिक्र किया है, जिसने उन्हें डरा दिया था। मुंबई की लोकल ट्रेनों में सफर के दौरान उनके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसे वह आज भी भूल नहीं पाईं। आखिर क्या थी वह घटना और कैसे प्रभावित हुई उनकी जिंदगी? आइए, इस खबर की पूरी जानकारी आसान भाषा में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकल ट्रेन में छेड़छाड़ और बॉडी शेमिंग

    डायना पेंटी ने हाल ही में हौटरफ्लाई को दिए एक इंटरव्यू में अपने कॉलेज के दिनों के अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि वह सेंट जेवियर्स कॉलेज में पढ़ाई के लिए मुंबई की सेंट्रल लाइन से बायकुला से वीटी तक लोकल ट्रेन में सफर करती थीं। इस दौरान उन्हें कई बार छेड़छाड़ का सामना करना पड़ा। डायना ने कहा, “मुझे लगता है कि मुंबई की हर लड़की ने इस तरह की घटनाओं का सामना किया है। ट्रेन में लोग मुझे कोहनी मारते थे और मेरे पतलेपन की वजह से मेरा मजाक उड़ाते थे। यह मेरे लिए रोज की बात हो गई थी।”

    डर और असहजता का माहौल

    डायना ने बताया कि वह उस समय बहुत शर्मीली और कम आत्मविश्वास वाली थीं। ट्रेन की भीड़ में लोग उनके साथ बदतमीजी करते, जिससे वह डर जाती थीं। उन्होंने कहा, “मैं बहुत शर्मीली और अजीब सी लड़की थी। ऐसी घटनाएं मुझे और सिकुड़ने पर मजबूर कर देती थीं। यह सब मुझे डराता था।” जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके साथ कभी बस या भीड़भाड़ वाली जगह पर गलत तरीके से छुआ गया, तो उन्होंने जवाब दिया, “हां, यह हर लड़की के साथ होता है। ट्रेन में कैटकॉलिंग होती थी, लोग कोहनी मारते थे। यह रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गया था।”

    डायना का करियर और निजी जिंदगी

    डायना पेंटी ने 2012 में फिल्म ‘कॉकटेल’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसमें उनके किरदार ‘मीरा’ को खूब सराहना मिली। इसके बाद वह ‘हैप्पी भाग जाएगी’ (2016), ‘लखनऊ सेंट्रल’ (2017), ‘परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण’ (2018) और ‘शिद्दत’ (2021) जैसी फिल्मों में नजर आईं। 2025 में वह ‘आजाद’, ‘छावा’ और दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘डिटेक्टिव शेरदिल’ में दिखाई दीं। 

    यह भी पढ़ें- Mannat में चल रहे काम पर उठे सवाल, शिकायत के बाद Shah Rukh Khan के घर जांच करने पहुंचे BMC के अधिकारी