Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या! सलमान करेंगे हजामत और रणबीर बेचेंगे वड़ा पाव

    By Edited By:
    Updated: Thu, 17 Apr 2014 02:10 PM (IST)

    मुंबई। बहुत जल्द ही आप बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को हजामत करने हुए नाई के अवतार में और रणबीर कपूर वड़ा पाव बेचते हुए देखेंगे। सलमान और रणबीर ही नहीं, वरुण धवन, क्रिकेटर हरभजन सिंह, सिंगर मीका सिंह और फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर समेत कई सेलेब्रिटीज टीवी पर आम आदमी की तरह अलग-अलग काम करते हु

    मुंबई। बहुत जल्द ही आप बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को हजामत करने हुए नाई के अवतार में और रणबीर कपूर वड़ा पाव बेचते हुए देखेंगे। सलमान और रणबीर ही नहीं, वरुण धवन, क्रिकेटर हरभजन सिंह, सिंगर मीका सिंह और फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर समेत कई सेलेब्रिटीज टीवी पर आम आदमी की तरह अलग-अलग काम करते हुए नजर आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, कलर्स चैनल पर 27 अप्रैल से 'मिशन सपने' नाम का एक शो शुरू हो रहा है, जिसमें सेलेब्रिटीज को आप आम आदमी के अवतार में देख सकेंगे। यह शो हर रविवार रात 8 बजे प्रसारित होगा। इस शो के लिए दस सेलेब्रिटीज को चुना गया है। हर एपिसोड में ये सितारे आम आदमी की तरह काम करेंगे और दिहाड़ी कमाएंगे।

    सलमान खान इसी शो में हज्जाम बनेंगे। रणबीर कपूर गरमा-गरम वड़ा पाव बेचेंगे। हरभजन सिंह नमकीन तो मीका सिंह कड़क चाय बेचेंगे। युवा अभिनेता वरुण धवन कुली का काम करेंगे और अभिनेता राम कपूर टैक्सी ड्राइवर बनकर पैसे कमाएंगे। करण जौहर मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर फोटोग्राफर बनकर वहां आने वाले पर्यटकों की फोटो खींचेंगे। इनके अलावा इस शो में टीवी अभिनेत्री दृष्टि धामी, रोनित रॉय और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी नजर आएंगे।

    कलर्स चैनल के सीईओ राज नायक इन सेलेब्रिटीज के अपने शो से जुड़ने से बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा, 'हम इन सभी सितारों के एहसानमंद हैं, जो एक अच्छे काम के लिए इस शो से जुड़े। इन्होंने ना सिर्फ हमें अपने बिजी शेड्यूल में वक्त निकाला, बल्कि बिना किसी फीस के आम आदमी की तरह ईमानदारी से जी कर भी दिखाया।'

    पढ़ें: विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा को स्वयंवर में अपनी दुल्हन चुन लिया

    पढ़ें: शादी से पहले ही कट्रीना के साथ नए घर में रहेंगे रणबीर कपूर