शादी से पहले ही मिलकर घर खरीदेंगे रणबीर-कट्रीना?
खबर है कि रणबीर कपूर और कट्रीना कैफ एक नया घर तलाश कर रहे हैं, जिसे दोनों मिलकर खरीदेंगे। बताया जाता है कि रणबीर के पिता ऋषि कपूर को कट्रीना का बार-बार उनके घर आना पसंद नहीं है। यही वजह है रणबीर और कैट दोनों अपने लिए नया घर तलाश रहे हैं, जहां बेरोकटोक दोनों एक-दूसरे के साथ वक्त बिता सकें।
मुंबई (असिरा तरन्नुम)। खबर है कि रणबीर कपूर और कट्रीना कैफ एक नया घर तलाश कर रहे हैं, जिसे दोनों मिलकर खरीदेंगे। बताया जाता है कि रणबीर के पिता ऋषि कपूर को कट्रीना का बार-बार उनके घर आना पसंद नहीं है। यही वजह है रणबीर और कैट दोनों अपने लिए नया घर तलाश रहे हैं, जहां बेरोकटोक दोनों एक-दूसरे के साथ वक्त बिता सकें।
एक खबरी ने बताया, 'कट्रीना तो पहले से मुंबई में अपने लिए घर तलाश रही थीं। अब जबकि वो रणबीर के साथ रिलेशनशिप में हैं तो उन दोनों ने मिलकर घर लेने का फैसला कर लिया। दोनों कुछ प्रॉपर्टी डीलरों से भी बात कर चुके हैं, लेकिन वक्त की कमी के चलते दोनों प्रॉपर्टी देखने नहीं जा पा रहे थे।'
सूत्रों के मुताबिक, कल दोपहर बाद रणबीर और कट्रीना ने बांद्रा में कुछ घर देखे थे और दोनों जल्दी ही अपने नए घर को फाइनल कर लेंगे। हालांकि इस मामले पर रणबीर और कट्रीना, दोनों की ही प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।