2015 में शादी करेंगे रणबीर और कट्रीना!
स्पेन के इबिजा बीच की हॉट फोटो को लेकर सुर्खियों में रहे रणबीर कपूर और कट्रीना कैफ की शादी से मुत्तलिक खबरें फिर गर्म हो रही है। खबरों के मुताबिक यह बॉलीवुड की हॉट जोड़ी अगले साल यानी वर्ष 2015 में शादी कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रणबीर और
मुंबई। स्पेन के इबिजा बीच की हॉट फोटो को लेकर सुर्खियों में रहे रणबीर कपूर और कट्रीना कैफ की शादी से मुत्तलिक खबरें फिर गर्म हो रही है। खबरों के मुताबिक यह बॉलीवुड की हॉट जोड़ी अगले साल यानी वर्ष 2015 में शादी कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रणबीर और कट्रीना की शादी न्यू ईयर ट्रिप के बाद कैट के रणबीर को दिए गए अल्टीमेटम का नतीजा है।
फिर वही पहुंचे रणबीर, जहां से लीक हुई थीं कट्रीना के साथ हॉट फोटोज
रणबीर कट्रीना के अमेरिका में न्यू ईयर साथ मनाने के बाद खबरें थी कि कट्रीना रणबीर पर शादी के लिए दबाव बना रही हैं। यह भी कहा गया कि रणबीर इसके लिए तैयार नहीं है। अब इस बात के कयास लगाए जा रहे है कि रणबीर इसके लिए तैयार हो गए हैं और उन्हें कट्रीना का अल्टीमेटम मंजूर है। यानी वह कट्रीना की मर्जी के मुताबिक ही शादी करेंगे।
पढ़ें: रणबीर से मिलने यहां भी पहुंच गई कट्रीना
रणबीर और कट्रीना ने सबसे पहले बॉलीवुड में अजब प्रेम की गजब कहानी फिल्म में काम किया था। इस फिल्म के बाद से ही दोनों के बीच अफेयर की खबरें जोर पकड़ने लगी थीं। हालांकि दोनों में से किसी ने भी इस रिश्ते को लेकर कभी भी मुहर नहीं लगाई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध है और दोनों का शादी करना तय है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।