फिर वहीं पहुंचे रणबीर, जहां से लीक हुई थीं कट्रीना के साथ तस्वीरें
'बॉम्बे वेलवेट' की शूटिंग खत्म करके रणबीर कपूर मुंबई लौटे और एक दिन आराम करके स्पेन के लिए निकल लिए। स्पेन के ही इबिजा बीच से रणबीर-कट्रीना की वो गरमा-गरम तस्वीरें खींची गई थीं, जिनको लेकर बहुत बवाल हुआ था।
मुंबई। 'बॉम्बे वेलवेट' की शूटिंग खत्म करके रणबीर कपूर मुंबई लौटे और एक दिन आराम करके स्पेन के लिए निकल लिए। स्पेन के ही इबिजा बीच से रणबीर-कट्रीना की वो गरमा-गरम तस्वीरें खींची गई थीं, जिनको लेकर बहुत बवाल हुआ था।
जब कट्रीना से बर्दाश्त नहीं रणबीर से दूरी तो उन्होंने क्या किया? जानने के लिए यहां क्लिक करें
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, रणबीर कल स्पेन के लिए रवाना हो गए। लेकिन इस बार वो इबिजा बीच नहीं, बल्कि मैड्रिड जा रहे हैं। इस बार उनके साथ कट्रीना नहीं, बल्कि अभिनेता आदित्य रॉय कपूर होंगे।
पढ़ें: रणबीर से मिलने यहां भी पहुंच गई कट्रीना।
दरअसल, रणबीर और आदित्य मैड्रिड में बार्सिलोना और रियल मैड्रिड का फुटबॉल मैच देखने गए हैं। यह मैच कल हैं। रणबीर फुटबॉल के बड़े फैन हैं और उन्होंने काफी दिन पहले ही यह मैच देखने की प्लानिंग कर ली थी।
तकरार के बाद रणबीर-कट्रीना कैसे आए करीब, जानने के लिए सिर्फ एक क्लिक करें
रणबीर और आदित्य को कई बार बांद्रा में फुटबॉल खेलते हुए भी देखा गया है। लेकिन यह नहीं पता चला कि दोनों ने स्पेन जाने की प्लानिंग एक साथ की थी या अलग-अलग।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।