Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बॉबी देअोल को मिला इस बोल्‍ड हीरोइन का सहारा, जल्‍द करने वाले हैं कमबैक

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 22 Dec 2015 12:13 PM (IST)

    पिछले कुछ सालों से बॉबी देओल अपने फिल्‍मी करियर को लेकर काफी बुरे दौर से गुजर रहे हैं। उन्‍होंने 'बरसात' जैसी हिट फिल्‍म से बॉलीवुड में कदम रखा था, म ...और पढ़ें

    नई दिल्ली। पिछले कुछ सालों से बॉबी देओल अपने फिल्मी करियर को लेकर काफी बुरे दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने 'बरसात' जैसी हिट फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था, मगर बाद में उनका फिल्मी सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। आखिरी बार वो अपने पिता धर्मेंद्र और भाई सनी देओल के साथ होम प्रोडक्शन फिल्म 'यमला पगला दिवाना 2' में नजर आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेपी दत्ता की बेटी हैं आथिया की बेस्ट फ्रेंड, साथ में क्रिसमस मनाने की पूरी तैयारी

    हालांकि अब लगता है उनके हालात सुधरने वाले हैं, क्योंकि बॉबी जल्द ही बॉलीवुड में कमबैक करने वाले हैं और उन्हें मोनिका डोगरा जैसी हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस का सहारा भी मिल गया है। जी हां, बॉबी अगले साल से नई शुरुआत करने जा रहे हैं। फिल्म 'चंगेज' से उनकी बॉलीवुड में वापसी होने वाली है, जो कि एक डार्क एक्शन-थ्रिलर फिल्म होगी। इसमें उनके कैरेक्टर का नाम चंगेज बताया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने अपनी मूछें और दाढ़ी भी काफी बढ़ा ली है और इसमें वो मोनिका डोगरा के साथ रोमांस करते नजर आने वाले हैं।

    जेठालाल की बबीताजी करने वाली हैं मॉडलिंग, दिखेंगी और भी ग्लैमरस

    मोनिका इससे पहले आमिर खान की पत्नी किरण राव की फिल्म 'धोबीघाट' में नजर आ चुकी हैं। मोनिका ने भी इस खबर की पुष्टि की है और कहा है कि वो नए साल पर फिल्म 'चंगेज' की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं। अब देखना ये होगा कि क्या वाकई में इस फिल्म से बॉबी के हालात सुधरते हैं या नहीं। वैसे चर्चा ये भी है कि सनी देओल भी बॉबी को लेकर एक फिल्म बना सकते हैं।