Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आशा पारेख ने दिल खोलकर की दीपिका पादुकोण की तारीफ

    By Edited By:
    Updated: Tue, 10 Dec 2013 12:37 PM (IST)

    अपनी बातों को बेबाकी से रखने के लिए जानी जाने वाली आशा पारेख ने हाल ही में दीपिका पादुकोण को शानदार अभिनेत्री बताया है।

    Hero Image

    मुंबई। अपनी बातों को बेबाकी से रखने के लिए जानी जाने वाली आशा पारेख ने हाल ही में दीपिका पादुकोण को शानदार अभिनेत्री बताया है।

    हाल ही में एक इवेंट में पहुंची आशा पारेख से जब पूछा गया कि इस समय की कौन सी हीरोइन उनकी फिल्म 'मेरा गांव मेरा देश' के रीमेक में उनका रोल कर सकती है? तब उन्होंने बिना एक मिनट का भी समय गवाए दीपिका पादुकोण का नाम लिया। आगे उन्होंने कहा कि दीपिका एक फैंटास्टिक एक्ट्रेस हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : दीपिका बोलीं हॉलीवुड में छोटा रोल भी चलेगा

    जब उनसे पूछा गया कि उनके कौन से गाने को वो दोबारा किया जाना पसंद करेंगी, तब उन्होंने 'तीसरी मंजिल' के 'आजा आजा मैं हूं प्यार तेरा की' बात की। आशा चाहती हैं कि इस गाने को प्रियंका चोपड़ा करें।

    फिल्मों के बारे में बात किए जाने पर आशा ने कहा कि आज के अभिनेताओं और अभिनेत्रियों को अपने काम के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं और इसके लिए वो कड़ी मेहनत करते हैं। पर उन्होंने आजकल के फिल्मी गीत-संगीत से नाखुशी जाहिर की।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर