Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Zara Hatke Zara Bachke Box Office Day 12: आदिपुरुष की दस्तक से पहले ZHZB ने कसी कमर, बढ़ाई बिजनेस की रफ्तार

    Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 12 सारा अली खान और विक्की कौशल स्टारर कॉमेडी ड्रामा फिल्म जरा हटके जरा बचके बॉक्स ऑफिस पर प्रॉफिट कमाने की पूरी कोशिश कर रही है। हालांकि वीकेंड फिल्म का बिजनेस लगातार गिरता हुआ नजर आ रहा है।

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Wed, 14 Jun 2023 07:47 AM (IST)
    Hero Image
    Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 12, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 12: सारा अली खान और विक्की कौशल की फैमिली ड्रामा फिल्म जरा हटके जरा बचके बॉक्स ऑफिस पर अपना प्रॉफिट कमाने में जुटी हुई है। फिल्म ने 10 दिनों में ही 50 करोड़ कमा लिए। वहीं, अब आदिपुरुष की दस्तक से पहले अपना बिजनेस बढ़ाने की कोशिश कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृति सेनन, प्रभास और सैफ अली खान स्टारर आदिपुरुष आने वाले शुक्रवार को रिलीज होने वाली है। फिल्म एडवांस बुकिंग में ही लाखों टिकट बेच चुकी है। ऐसे में जरा हटके जरा बचके, जरा सहमी हुई है। हालांकि, मंगलवार को फिल्म के कलेक्शन में ज्यादा गिरावट देखने को नहीं मिली।

    प्रॉफिट निकालती ZHZB

    जरा हटके जरा बचके ने वीकेंड पर अच्छी-खासी कमाई की, लेकिन मंडे टेस्ट में लुढ़क गई। हालांकि, फिल्म एक बार फिर टिकट खिड़की पर कमान संभालते हुए आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है।

    ओपनिंग वीकेंड पर कमाए करोड़ों

    2 जून को रिलीज हुई जरा हटके जरा बचके के ओपनिंग वीकेंड की बात करें तो फिल्म ने रिलीज के तीन दिनों में 22.59 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया था। वहीं, दूसरे वीकेंड पर जरा हटके जरा बचके ने छलांग लगाई और बिजनेस को खींचकर 50 करोड़ के पार ले गई।

    12वें दिन हुई इतनी कमाई

    रविवार के बाद जरा हटके जरा बचके ने सोमवार (12 जून) को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 2.70 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं, मंगलवार (13 जून) को वर्क डेज होने के बावजूद फिल्म का कलेक्शन ज्यादा गिरने नहीं पाया। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, जरा हटके जरा बचके ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के 12वें दिन लगभग  2.60 करोड़ का नेट कलेक्शन किया।

    ZHZB की कहानी

    जरा हटके जरा बचके की कहानी की बात करें तो ये एक कपल सौम्या (सारा अली खान) और कप्पू (विक्की कौशल) के इर्द- गिर्द घूमती है। ज्वाइंट फैमिली का हिस्सा ये कपल अपना घर खरीदना चाहता है। जिसके लिए दोनों पूरे परिवार से झूठ बोलते हैं, लेकिन मुसीबत तब खड़ी हो जाती है जब सौम्या और कप्पू का झूठ सामने आ जाता है।