Year Ender 2024: ये साल लेकर आया बॉक्स ऑफिस पर बहार, इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के खाते में आए इतने करोड़
Year Ender 2024 इस साल सिनेमाघरों में कई छोटी-बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं। अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने तो बॉक्स ऑफिस पर गर्दा ही उड़ा दिया। इस साल किस तरह की फिल्मों का क्रेज रहा किन सितारों का सिक्का बॉक्स ऑफिस पर चल और कौन-कौन सी नई जोड़ियों ने स्क्रीन पर धमाल मचाया। बॉक्स ऑफिस का पूरा हाल जानिए हमारी इस डिटेल स्टोरी में
स्मिता श्रीवास्तव- प्रियंका सिंह मुंबई। भले ही पिछले साल की तरह इस साल सलमान खान, शाह रुख, सनी देओल और रणबीर कपूर की फिल्में न आई हों, लेकिन उनकी फिल्मों ने पिछले साल पांच सौ करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। फिर भी इस साल बॉक्स ऑफिस ने दस हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का आंकड़ा तो पार कर ही लिया है।
इसमें अभी वरुण धवन अभिनीत फिल्म ‘बेबी जॉन’ बुधवार को रिलीज हुई है। इसकी कमाई का आंकड़ा जुड़ना बाकी है। वहीं ‘पुष्पा 2: द रूल’ अब भी कमाई कर रही है। साल 2024 भी फिल्मों की रिलीज और कमाई, साउथ का दबदबा, री-रिलीज फिल्मों की बहार, इंडस्ट्री से जुड़े विवादों से सराबोर रहा। इस साल बॉक्स ऑफिस और बॉलीवुड का पूरा लेखा-जोखा हम आपको अपनी इस स्टोरी में बताएंगे।
बॉक्स ऑफिस पर रहा पुष्पा 2 का दबदबा
5 दिसंबर को रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की पैन इंडिया ‘पुष्पा 2: द रूल’ रिलीज हुई तो कई रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए इस साल वर्ल्ड वाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। फिल्म ने सबसे तेजी से वर्ल्डवाइड एक हजार करोड़ रुपये कमाए। 21वें दिन तक फिल्म ने वैश्विक स्तर पर 1650.94 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
वहीं दक्षिण भारतीय फिल्म होने के बावजूद इसके हिंदी डब वर्जन ने 21वें दिन तक देश में 731.25 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए बाहुबली: द कंक्लूजन, केजीएफ चैप्टर 2, स्त्री 2, जवान, पठान और एनिमल का लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
Photo Credit- Imdb
यह भी पढ़ें: Year Ender 2024: 'लगाया कम वसूला ज्यादा', कम बजट की इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमाया रोब
खास बात यह है कि फिल्म ने मूल भाषा तेलुगु से ज्यादा हिंदी में कमाई की। हिंदी में फिल्म की कमाई 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है, जबकि तेलुगु में इसकी कमाई आधे से भी कम है। फिल्म ने हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में मिलाकर 21वें दिन तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1109.85 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी साल ‘कल्कि: 2898 एडी’ फिल्म वर्ल्डवाइड 1042.25 करोड़ रुपये कमाकर दूसरी सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बनी है।
भारत में फिल्म ने 646.31 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसमें से हिंदी में फिल्म की कमाई 293.14 करोड़ रुपये रही। वहीं प्रशांत वर्मा के सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्म ‘हनु मैन’ ने देश में 201.63 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसमें हिंदी में फिल्म ने 52.29 करोड़ रुपये कमाए। हालांकि जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की ‘देवरा: पार्ट 1’ और बॉबी देओल और सूर्या अभिनीत फिल्म ‘कंगुवा’ हिंदी बॉक्स ऑफिस पर प्रभाव नहीं जमा पाईं।
बार-बार देखो
फिल्मों का री-रिलीज होना वैसे कोई नई बात नहीं है। सीक्वल से पहले मूल फिल्म को रिलीज किया जाता रहा है, लेकिन साल 2024 में यह ट्रेंड बना, जब एक के बाद एक कई फिल्में दोबारा सिनेमाघरों में आईं। ट्रेड एनालिस्टों ने इसे बॉक्स ऑफिस पर नई फिल्मों की कमी बताया तो वहीं मेकर्स ने इसे दर्शकों का प्यार कहा। लैला मजनू, हम आपके हैं कौन, जब वी मेट, करण अर्जुन समेत कई फिल्में दोबारा रिलीज हुईं। ‘लैला मजनू’ जब पहली बार रिलीज हुई थी तो उसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3.25 करोड़ था, जबकि री-रिलीज में फिल्म ने तीन गुना ज्यादा कमाई की।
हिंदी और दक्षिण के सितारों का संगम
इस साल कटरीना कैफ व विजय सेतुपति पहली बार फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ में आए, लेकिन दर्शकों को लुभा नहीं पाए। ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ में वरुण तेज और मानुषी छिल्लर की जोड़ी बनी, पर रंग नहीं जमा पाई। यह पुलवामा अटैक पर आधारित थी। फिल्म ‘कल्कि: 2898 एडी’ में दीपिका पादुकोण व प्रभास की जोड़ी ने जरूर धमाल मचाया। फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ में जूनियर एनटीआर व जाह्नवी कपूर कमाल नहीं दिखा पाए। फिल्म ‘बेबी जॉन’ में वरुण धवन व कीर्ति सुरेश पहली बार नजर आए।
Photo Credit: Imdb
हॉरर कामेडी ने बदला बॉक्स ऑफिस समीकरण
बॉक्स ऑफिस का समीकरण इस साल एक्शन नहीं, बल्कि हॉरर कॉमेडी फिल्मों ने बदला। इस साल बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने वाली हिंदी की टॉप 10 फिल्मों में तीन हॉरर कॉमेडी फिल्में रहीं। स्त्री 2 इस साल की विशुद्ध हिंदी फिल्म रही, जो 50 दिन से ज्यादा सिनेमाघरों में रही और छह सौ करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया। वहीं शरवरी वाघ अभिनीत हॉरर कॉमेडी फिल्म मुंज्या, क्रू के बाद दूसरी महिला प्रधान फिल्म रही, जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सौ करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए। दीवाली पर रिलीज हुई भूल भुलैया 3 ने ढाई सौ करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए।
बायोपिक फिल्मों की रही बहार
इस साल की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की बायोपिक फिल्म ‘मैं अटल हूं’ से हुई थी। पंकज त्रिपाठी अभिनीत यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भले ही कामयाब नहीं रही, लेकिन फिल्म और पकंज की चर्चा हुई। इसके बाद स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर पर बनी फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ में सावरकर बने अभिनेता रणदीप हुडा को अपने अभिनय के लिए काफी सराहना मिली, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत कमाल नहीं कर पाई।
इसके बाद आई साल 1950 से 1963 तक भारतीय फुटबॉल टीम के कोच रहे सैयद अब्दुल रहीम पर आधारित अजय देवगन अभिनीत ‘मैदान’। बॉक्स ऑफिस के मैदान पर यह फिल्म भी दर्शकों की कमी से जूझती दिखी। दृष्टिबाधित उद्योगपति श्रीकांत बोला की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘श्रीकांत’ में राजकुमार राव ने सभी को लुभाया और बॉक्स ऑफिस पर इसकी सफलता ने सभी को चौंकाया।
अक्षय कुमार इस साल फिल्म ‘सरफिरा’ के साथ आए, जो भारत में कम लागत वाली एयरलाइन के जनक कहे जाने वाले कैप्टन जी.आर. गोपीनाथ की जिंदगी पर आधारित थी। यह साल 2020 में आई तमिल फिल्म ‘सोरारई पोट्रू’ की रीमेक थी। यह फिल्म दर्शकों को दीवाना नहीं बना पाई, लेकिन फिल्म में अक्षय कुमार के अभिनय को काफी सराहा गया। शूजित सरकार निर्देशित फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ उनके दोस्त के जीवन पर आधारित फिल्म रही। यह फिल्म भी दर्शकों से ज्यादा बात करती नजर नहीं आई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।