Yaariyan 2 Box Office Collection: 'लियो' और 'गणपत' की सुनामी में बही 'यारियां 2', दूसरे दिन किया इतना कलेक्शन
Yaariyan 2 Box Office Collection Day 2 राधिका राव और विनय सप्रू के निर्देशन में बनी दिव्या खोसला कुमार स्टारर फिल्म यारियां 2 बॉक्स ऑफिस बुरी तरह फ्लॉप होते हुए नजर आ रही है। इस फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन भी कोई खास कमाई नहीं की है।

Yaariyan 2 Box Office Collection Day 2: बीते हफ्ते सिनेमाघरों में कई फिल्मों ने एक साथ एंट्री मारी है। इसमें थलापति विजय की ‘लियो’, टाइगर श्रॉफ की ‘गणपत’ से लेकर दिव्या खोसला कुमार की 'यारियां 2’ तक शामिल है। बॉक्स ऑफिस पर 'लियो' शानदार कमाई कर रही है। वहीं, टाइगर श्रॉफ की ‘गणपत’ भी अभी तक ठीक-ठाक चल रही है, लेकिन दिव्या खोसला कुमार स्टारर फिल्म 'यारियां 2’ की नाव डूबती नजर आ रही है।
बता दें कि 'यारियां 2’ को रिलीज हुए दो दिन हो गए हैं, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। इस फिल्म में दिव्या खोसला कुमार के साथ-साथ मीजान जाफरी और पर्ल वी पुरी भी मुख्य भूमिका में दिखाई दिए हैं। चलिए जानते हैं फिल्म ने दो दिन में कितनी कमाई की है।
यह भी पढ़ें: Yaariyan 2 Review: भाई-बहन के रिश्तों की खट्टी-मीठी कहानी, थोड़ा गम थोड़ी खुशी और ढेर सारा प्यार
ऑडियंस के लिए तरसी 'यारियां 2’
इस फिल्म का ट्रेलर जब जारी हुआ था, तब लोगों ने उसे काफी पसंद किया था। इसके साथ ही फिल्म के गाने भी लोगों को पसंद आए थे, लेकिन अब फिल्म को कुछ खास पसंद नहीं किया जा रहा। सिनेमाघरों में इस फिल्म को ऑडियंस नहीं मिल पा रही है। यही वजह है कि इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इतना खराब हुआ है।
View this post on Instagram
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 'यारियां 2' ने अपने ओपनिंग डे पर सिर्फ 50 लाख का कलेक्शन किया था। वहीं, अब इस फिल्म ने अपने रिलीज के दूसरे दिन भी कोई खास कमाल नहीं दिखाया और लगभग 54 लाख की कमाई की। ऐसे में फिल्म ने अभी तक कुल सिर्फ 1.04 करोड़ का कारोबार किया है।
'लियो' और 'गणपत’ का दिखा असर
ऐसा बताया जा रहा है कि ‘यारियां 2’ के नहीं चलने का कारण सिनेमाघरों में रिलीज हुई थलापति विजय की फिल्म 'लियो' और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'गणपत' है। इन फिल्मों की आंधी में दिव्या खोसला कुमार स्टारर फिल्म 'यारियां 2’ उड़ती नजर आ रही है। बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन राधिका राव और विनय सप्रू ने किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।