Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yaariyan 2 Trailer: 3 कजिन्स की एक जर्नी, कॉमेडी, कन्फ्यूजन और लव ट्राइंगल से भरपूर है 'यारियां 2' का ट्रेलर

    Yaariyan 2 Trailer बॉलीवुड में कई कॉमेडी फिल्में बनी हैं। कुछ साल पहले दिव्या खोसला कुमार की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म यारियां रिलीज हुई थी जिसे बॉक्स ऑफिस पर कमाल का रिस्पांस मिला था। अब 9 साल बाद मेकर्स इसका सीक्वल लेकर हाजिर होने वाले हैं। फिल्म अक्टूबर में रिलीज होगी और अब मेकर्स ने इसका धांसू ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Wed, 27 Sep 2023 03:37 PM (IST)
    Hero Image
    Pearl V Puri, Divya Khosla Kumar and Meezan Jaffrey from Yaariyan 2

    नई दिल्ली, जेएनएन। Yaariyan 2 Trailer: बॉक्स ऑफिस पर एक और फिल्म के साथ कॉमेडी और रोमांस का भरपूर तड़का लगने वाला है। 2014 की हिट फिल्म 'यारियां' का सीक्वल 'यारियां 2' अगले महीने रिलीज होने के लिए तैयार है। मेकर्स ने इस फिल्म के कई टीजर और गाने रिलीज किए, जिसके बाद इसका धमाकेदार ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'यारियां 2' तीन कजिन्स की कहानी है। पिछली फिल्म में दोस्तों की कहानी दिखाई गई थी। इस बार कजिन्स की स्टोरी को बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा। दिव्या खोसला कुमार, मिजान जाफरी और पर्ल वी पुरी फिल्म की लीड स्टार कास्ट में शामिल हैं। 

    राधिका राव और विनय सपरु के निर्देशन में बनी 'यारियां 2'  अगले महीने की 20 तारीख को रिलीज हो रही है। जब फिल्म का पोस्टर जारी किया गया था, तब इसकी टैगलाइन भी रिवील की गई थी, जो कि 'कजिन्स बाय ब्लड, फ्रेंड्स बाय च्वाइस' है। इस टैगलाइन से कहानी पहले पार्ट से काफी अलग होती लग रही है। 

    जहां पहली फिल्म को दिव्या खोसला कुमार ने डायरेक्ट किया था। वहीं, इस मूवी में वह लीड एक्ट्रेस हैं। फिल्म के प्रोडक्शन की जिम्मेदारी भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, कृष्णा कुमार और आयुष महेश्वरी ने संभाला है। 'यारियां 2' का मुकाबला कई और फिल्मों से होने वाला है।

    इन फिल्मों से क्लैश करेगी 'यारियां 2'

    20 अक्टूबर को 'फुकरे 3', 'गणपत-पार्ट 1', 'तेजस', 'टाइगर नागेश्वर राव' और 'प्यार है तो है' रिलीज हो रही है। यानी कि बॉक्स ऑफिस पर एक साथ छह फिल्मों का क्लैश होते देखने को मिलने वाला है। 

    यह भी पढ़ें: Ganpath Part-1 VS TNR: अक्टूबर में बॉक्स ऑफिस पर बड़ा घमासान, अपनी ही बहन को कांटे की टक्कर देंगी कृति सेनन