जब शाह रुख खान को पछाड़ अनिल कपूर ने बदला था बॉक्स ऑफिस का समीकरण, एक्टर की फिल्म ने तोड़े थे कई रिकॉर्ड
शाह रुख खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करती हैं। उनकी फिल्मों की कहानियों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता है। हालांकि उनके करियर में एक दौर ऐसा भी आया था जब कमाई के मामले में उन्हें अनिल कपूर ने पीछे छोड़ दिया था। उस वक्त अनिल की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया था और किंग खान की फिल्म को पछाड़ दिया था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के रोमांस किंग शाह रुख खान ने अपने करियर की शुरुआत साल 1992 में फिल्म दीवाना से की थी। ऋषि कपूर और दिव्या भारती स्टारर इस फिल्म में शाहरुख को पहली बार बड़े पर्दे पर देखा गया और उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया। दीवाना बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई और शाह रुख की पहचान एक उभरते सुपरस्टार के तौर पर बनने लगी।
लेकिन उसी साल रिलीज हुई एक और फिल्म बेटा ने शाहरुख की दीवाना को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया था। अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी वाली इस इमोशनल ड्रामा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया और साल 1992 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई।
‘बेटा’ की कहानी ने जीता दर्शकों का दिल
बेटा की कहानी एक बेटे और उसकी सौतेली मां के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां भावनाओं, त्याग और संघर्ष का अनोखा मिश्रण देखने को मिला। अनिल कपूर की जबरदस्त परफॉर्मेंस और माधुरी दीक्षित के साथ उनकी केमिस्ट्री ने इस फिल्म को यादगार बना दिया। फिल्म ने लगभग 21 करोड़ रुपये की कमाई कर साल की टॉप ग्रॉसर का खिताब अपने नाम किया।
Photo Credit- Instagram
कमाई में पीछे रह गई थी शाह रुख की फिल्म
दीवाना, जो कि शाहरुख खान के करियर की पहली फिल्म थी, उसे भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। फिल्म के गाने, खासकर नदीम-श्रवण का म्यूजिक, आज भी लोगों के ज़ेहन में ताज़ा हैं। इस फिल्म ने करीब 18.88 करोड़ रुपये की कमाई की थी, लेकिन बेटा के मुकाबले कम रह गई थी। शाह रुख भले ही दीवाना से शुरुआत में कमाई की रेस में पिछड़ गए थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने जो मुकाम हासिल किया, वो किसी मिसाल से कम नहीं।
Photo Credit- X
शाह रुख खान की आने वाली फिल्में
शाह रुख खान की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो अभिनेता जल्दी ही किंग मूवी में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में अभिनेता बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। कुछ समय पहले खबर आई थी कि किंग में दीपिका पादुकोण अहम भूमिका निभाने वाली हैं। इसके अलावा इस फिल्म से अरसद वारसी का भी नाम जुड़ गया है। 'किंग' फिल्म एक थ्रिलर ड्रामा हो सकती है जिसमें शाह रुख खान एक प्रोफेशनल हत्यारे के रोल में दिखाई दे सकते हैं।
माना जा रहा है कि यह फिल्म बॉबी देओल की 2000 में आई फिल्म 'बिच्छू' से प्रेरित है, जो खुद हॉलीवुड फिल्म 'Léon: The Professional' पर loosely आधारित थी। पहले इस फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष करने वाले थे, लेकिन अब इसका निर्देशन पठान और वॉर फेम सिद्धार्थ आनंद के हाथों में है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।