Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12th Box Office Collection Day 15: '12th फेल' का करोड़ों की कमाई का सिलसिला जारी, 15वें दिन छापे इतने नोट

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Fri, 10 Nov 2023 09:19 PM (IST)

    12th Fail Collection Day 15 बॉलीवुड के फेमस एक्टर व्रिकांत मैसी की फिल्म 12th फेल कामयाबी के रथ पर सवार है। रिलीज के तीन सप्ताह पूरे करने की कगार पर खड़ी डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की 12th फेल लगातार कमाई के मामले में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस बीच 12th फेल के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकडे सामने आ गए हैं।

    Hero Image
    '12th फेल' की कमाई में तेजी से हुआ इजाफा (Photo Credit-Twitter)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 12th Fail Box Office Collection: हिंदी सिनेमा के मशहूर फिल्ममेकर्स विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म '12th फेल' सिनेमाघरों में जमकर धूम मचा रही है। दर्शकों की ओर से इस मूवी को बेशुमार प्यार मिला है, जिसकी वजह हर रोज '12th फेल' की कमाई में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी की '12th फेल' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के 15वें दिन के लेटेस्ट आंकड़ों की डिटेल्स सामने आई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि शु्क्रवार को '12th फेल' ने कैसा कमाल किया है।

    '12th फेल' की धमाकेदार कमाई जारी

    फिल्म '12th फेल' इस समय की हिसाब से बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने वाली एकमात्र बॉलीवुड फिल्म है। इस मूवी को क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला, जिसकी वजह से कमाई के मामले में '12th फेल' लगातार बेहतरीन परफॉर्मेंस देती हुई आगे बढ़ रही है।

    रिलीज के 15 दिन बाद भी '12th फेल' के धमाकेदार कलेक्शन की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। महज 600 स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली '12th फेल' ओपनिंग डे से शानदार कलेक्शन करती हुई आगे बढ़ रही है।

    ऐसे में एक नजर डालते हैं '12th फेल' के 15वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो सैकनिल्क के अनुमानित आंकड़ों के मुताबिक विक्रांत मैसी की इस मूवी ने शु्क्रवार को 1.11 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है। इस आधार पर कहा जा सकता है कि '12th फेल' आने वाले दिनों में 30 करोड़ का आंकड़ा छूती हुई नजर आ सकती है।

    15वें '12th फेल' ने लगातार कमाए 1 करोड़

    विक्रांत मैसी स्टारर '12th फेल' बीते 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। खास बात ये है कि पहले दिन से लेकर 15वें दिन तक इस मूवी ने अपनी शानदार कमाई के चलते हर रोज 1 करोड़ या उससे ज्यादा का कारोबार किया है।

    ऐसे में गौर करें '12th फेल' के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो अब तक 28 करोड़ से ज्यादा का लाजवाब कलेक्शन कर चुकी है।

    ये भी पढ़ें- 12th Fail Collection Day 14: बूंद-बूंद से सागर भर रही विक्रांत मैसी की '12वीं फेल', 50 करोड़ से है बस इतनी दूर