Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12th Fail Collection Day 14: बूंद-बूंद से सागर भर रही विक्रांत मैसी की '12वीं फेल', 50 करोड़ से है बस इतनी दूर

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Fri, 10 Nov 2023 07:51 AM (IST)

    12th Fail Day 14 Box Office Collection विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म 12वीं फेल को रिलीज हुए दो हफ्ते हो गए हैं लेकिन फिर भी फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। 14वें दिन भी मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है। भले ही कमाई की रफ्तार धीमी है लेकिन सिलसिला अभी भी करोड़ों में जारी है।

    Hero Image
    12वीं फेल ने दूसरे हफ्ते में किया इतना कलेक्शन (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 12th Fail Box Office Collection Day 14: फिल्म '12वीं फेल' रिलीज के बाद से स्लो ही सही लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा-खासा परफॉर्म कर रही है। एक तरफ जहां कंगना रनोट की 'तेजस' कुछ ही दिनों में ढह गई, दूसरी ओर विक्रांत मैसी की '12वीं फेल' चट्टान की तरह खड़ी है और बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों में नोट छाप रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी '12वीं फेल' (12th Fail) 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स से शानदार रिव्यू मिला था। थिएटर्स में भी फिल्म को लेकर क्रेज दिखा। साथ में रिलीज हुई कंगना रनोट की मच अवेटेड 'तेजस', '12वीं फेल' के सामने एक हफ्ते भी नहीं टिक पाई थी और ना ही बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही 'लियो' (Leo) विक्रांत मैसी की मूवी का कुछ बिगाड़ पाई।

    यह भी पढ़ें- 12th Fail: मुंबई के स्कूल में Diwali To Do List में शामिल विक्रांत मैसी की फिल्म, ब्लैक बोर्ड का फोटो वायरल

    दूसरे गुरुवार को 12वीं फेल ने किया इतना कलेक्शन

    विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) स्टारर '12वीं फेल' को बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्ते हो गए हैं। मूवी अब भी करोड़ों में कमा रही है। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, 14वें दिन यानी दूसरे गुरुवार को '12वीं फेल' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिंगल डे 1.45 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। 13वें दिन भी फिल्म ने 1.46 करोड़ कमाए थे। 

    12th fail

    दो हफ्ते में कैसा रहा 12वीं फेल का हाल?

    '12वीं फेल' की कहानी ने दर्शकों का दिल छूआ है। मूवी धीमी रफ्तार के साथ आगे बढ़ रही है। वीकेंड पर भले ही फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ है, लेकिन वीकडेज में फिल्म ठीक-ठाक कमाई कर हाफ सेंचुरी मारने के करीब पहुंच ही है। 14 दिनों में फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कारोबार कैसा रहा। यहां डालिए एक नजर...

    • दिन 1- 1.11 करोड़
    • दिन 2- 2.51 करोड़
    • दिन 3- 3.12 करोड़
    • दिन 4- 1.5 करोड़
    • दिन 5- 1.65 करोड़
    • दिन 6- 1.85 करोड़
    • दिन 7- 1.3 करोड़
    • दिन 8- 1.76 करोड़
    • दिन 9- 3.42 करोड़
    • दिन 10- 3.33 करोड़
    • दिन 11- 1.32 करोड़
    • दिन 12- 1.41 करोड़
    • दिन 13- 1.46 करोड़
    • दिन 14- 1.45 करोड़

    लाइफटाइम कलेक्शन- 27.19 करोड़

    यह भी पढ़ें- 12th Fail Box Office Day 12: व्रिकांत मैसी की '12th फेल' का जलवा कायम, लगातार 12वें दिन छुआ करोड़ का आंकड़ा