Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12th Fail Day 13 Collection: धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रहा '12वीं फेल', करोड़ों में जारी है कमाई का सिलसिला

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Wed, 08 Nov 2023 10:38 PM (IST)

    बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज हुई हैं। इन सब के बीच विक्रांत मेसी की 12वीं फेल अच्छा कलेक्शन कर रही है। 12वीं फेल फिल्म को कंगना रनोट की तेजस के साथ रिलीज किया गया था जिससे आगे निकल पाने में यह मूवी कामयाब रही है। फिल्म ने बुधवार को कितनी कमाई की इसके आंकड़े सामने आ चुके हैं।

    Hero Image
    Still Image of Vikrant Massey from film 12th Fail

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कंगना रनोट की फिल्म 'तेजस' के साथ विक्रांत मेसी की '12वीं फेल' भी रिलीज हुई। विधु विनोद चोपड़ा द्वारा डायरेक्ट की गई यह फिल्म पहले दिन से अच्छा कलेक्शन कर रही है। इसके आगे तेजस फिल्म बुरी तरह दम तोड़ चुकी है। मंगलवार तक सॉलिड कमाई के बाद फिल्म के बुधवार का कलेक्शन भी सामने आ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉक्स ऑफिस पर छाई  '12वीं फेल'

    '12वीं फेल' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है। विधु विनोद चोपड़ा की यह फिल्म बिना किसी बड़े प्रमोशन के सिनेमाघर में रिलीज हुई थी। फिल्म की ओपनिंग धीमी रही, लेकिन उसके बाद इंस्पायरिंग स्टोरी लाइन वाली इस फिल्म ने टिकट विंडो पर ऐसी रफ्तार पकड़ी की फिर रुकने का नाम नहीं लिया। फिल्म अब रिलीज के सेकंड हाफ में पहुंच चुकी है।

    12वीं फेल ने किया इतना कारोबार

    फिल्म इस हफ्ते की शुरुआत से ज्यादा अंकों के अंतर पर कमाई नहीं कर रही है। सोमवार को 12वीं फेल ने 1.32 करोड़ की कमाई की। इसमें हिंदी भाषा से फिल्म ने 1.31 करोड़ कमाए। इसके बाद मंगलवार को मूवी की कमाई 1.41 करोड़ हुई। मंगलवार को हिंदी भाषा में फिल्म ने 1.4 करोड़ कमाए। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 13वें दिन फिल्म ने 1.40 करोड़ की कमाई की। इससे फिल्म का कलेक्शन 25.68 करोड़ हो गया है।

    अगर इस फिल्म का कम्पैरिजर 'तेजस' से करें, तो ये फिल्म 10 करोड़ भी नहीं कमा पाई है। तेजस का टोटल कलेक्शन 6.02 करोड़ हुआ है। 

    आईपीएस मनोज कुमार शर्मा पर आधारित है फिल्म

    12वीं फेल आईपीएस मनोज कुमार शर्मा की कहानी है, जिसमें विक्रांत मेसी ने इनका रोल प्ले किया है। फिल्म दिखाया गया है कि 12वीं की कक्षा में फेल होने के बाद कैसे विक्रांत मेसी सबसे बड़ी सिविल परीक्षा की तैयारी करते हैं और उसमें अव्वल नंबरों से पास होते हैं।

    यह भी पढ़ें: 12th Fail: मुंबई के स्कूल में Diwali To Do List में शामिल विक्रांत मैसी की फिल्म, ब्लैक बोर्ड का फोटो वायरल

    comedy show banner
    comedy show banner