Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhaava Collection Report: विक्की कौशल ने पुष्पा 2 को दी कांटे की टक्कर, चौथे हफ्ते में कर दिया रिकॉर्ड ब्रेक

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Mon, 10 Mar 2025 03:18 PM (IST)

    विक्की कौशल की छावा (Chhaava) वैलेंटाइन डे (Valentine Day) के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने जो रफ्तार कमाई के पहले दिन से पकड़ी है वो थमने का नाम नहीं ले रही है। कमाई के लिहाज से भी ये हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए वरदान बनकर सामने आई है। छावा ने बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 खास रिकॉर्ड भी ब्रेक कर दिया है। 

    Hero Image
    पुष्पा 2 ने टेके छावा के आगे घुटने? (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Chhaava Breaks Pushpa 2 Record: विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की छावा का रिलीज के 24 दिनों बाद भी जलवा जारी है। फिल्म को लगभग एक महीना पूरा होने वाला है मगर फिल्म का खुमार दर्शकों के सिर से उतरने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है। छावा के ताजा आंकड़ों को देखें तो मूवी ने अब अल्लू अर्जुन का पुष्पा 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आइए बताएं कैसे विक्की कौशल ने इस हिट फिल्म को पीछे छोड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छावा ने तोड़ा पुष्पा 2 का रिकॉर्ड?

    फिल्म ‘छावा’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। 31 करोड़ से शानदार ओपनिंग लेने वाली फिल्म ने शुरुआती कुछ हफ्तों में ही 500 करोड़ रुपये दमदार कलेक्शन कर लिया था। बॉक्स ऑफिस पर अब इसका चौथा हफ्ता चल रहा है।

    Bollymoviereviewz.com रिपोर्ट्स के मुताबिक 24वें दिन इस फिल्म ने लगभग 11 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है जो कि अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ के 24वें दिन की कमाई के टक्कर में है। ये आंकड़े साफ बताते हैं कि ‘छावा’ का जादू दर्शकों पर अब भी जारी है। आने वाले दिनों में ये और कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने का क्षमता रखती है।

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- Box Office Report: पठान को पछाड़ पाएगी Vicky Kaushal की Chhaava? महज इतने करोड़ से है पीछे

    छावा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

    छावा की रिलीज को 25 दिन का समय पूरा होने को आया है और इसने अभी से ही घरेलू बॉक्स ऑफिस में नेट कलेक्शन 500 करोड़ के पार कर लिया है। खास बात ये है कि ये आंकड़े केवल घरेलू तक सीमीत नहीं हैं। छावा का कहर दुनियाभर में भी देखने को मिल रहा है। इस फिल्म ने चौथे हफ्ते में कदम रखने से पहले दुनियाभर में गदर 2 को पछाड़ दिया है और अब यह आमिर खान की एक ब्लॉकबस्टर मूवी दंगल को पछाड़ने के लिए आगे बढ़ रही है। विक्की कौशल की फिल्म छावा चौथी सबसे तेज हिंदी फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है।

    Photo Credit- X

    छावा के बारे में...

    लक्ष्मण उतरेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विक्की, रश्मिका के अलावा अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और विनीत सिंह जैसे टैलेंटेड कलाकारों ने एक्टिंग का दम दिखाया है। फिल्म में सभी कलाकारों के किरदार देखने लायक हैं। यह मराठी साम्राज्य के शासक छत्रपति संभाजी महाराज पर आधारित है। फिल्म की रिलीज से पहले इसमें दिखाए गए कुछ सीन्स पर विवाद भी हुआ था जिसे बाद में पिक्चर से हटा दिया गया था।

    ये भी पढ़ें- Dragon Day 17 Box Office Collection: कम नहीं हुई ड्रैगन की आग, 17वें दिन उड़ाया बॉक्स ऑफिस पर गर्दा