Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office: उरी की रफ़्तार बरकरार, भारी कमाई के साथ अब इतने करोड़

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Thu, 24 Jan 2019 12:28 PM (IST)

    Uri Surgical Strike Box Office Collection फिल्म उरी में विक्की कौशल और यामी गौतम लीड रोल में हैं। साथ ही परेश रावल, कीर्ति कुल्हरी और मोहित रैना का भी अहम् रोल है l

    Box Office: उरी की रफ़्तार बरकरार, भारी कमाई के साथ अब इतने करोड़

    मुंबई। विक्की कौशल स्टारर फिल्म उरी- सर्जिकल स्ट्राइक बॉक्स ऑफिस पर कमाई का तूफ़ान लाये हुए हैं और लगातार 12वें दिन भी जबरदस्त कमाई करने के साथ अब 122 करोड़ के पार पहुंच गई है।

    तेज़ी के साथ 100 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म उरी ने दूसरे मंगलवार यानि अपनी रिलीज़ के 12 वें दिन 6 करोड़ 30 लाख रूपये का कलेक्शन किया। फिल्म की कुल कमाई अब 122 करोड़ 59 लाख रूपये हो गई हैl फिल्म को 8 करोड़ 20 लाख रूपये से ओपनिंग मिली थी। ये साल की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म है। उरी को पहले हफ़्ते में 70 करोड़ 94 लाख रूपये का कलेक्शन मिला जबकि दूसरे वीकेंड में 37 करोड़ 96 लाख रूपये का l

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़ी बात ये भी रही कि इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में 35 करोड़ 73 लाख रूपये का कलेक्शन किया था और दूसरे वीकेंड में उससे अधिक कमाई हुई है l देश के दुश्मन आतंकवादी और उनको प्रश्रय दे रहे पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए की गई सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी पर बनी आदित्य धर की उरी- सर्जिकल स्ट्राइक ने इस सोमवार को भी घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छी कमाई की है। हालांकि अभी फीगर आने बाकी हैं। फिल्म उरी में विक्की कौशल और यामी गौतम लीड रोल में हैं। साथ ही परेश रावल, कीर्ति कुल्हरी और मोहित रैना का भी अहम् रोल है l

    एक सच्ची कहानी और देश प्रेम का जज़्बा दर्शकों को आकर्षित कर गया है। उरी -सर्जिकल स्ट्राइक, कहानी है तब की जब 18 सितंबर 2016 को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने जम्मू और कश्मीर के उरी सेक्टर में भारतीय सेना के मिलिट्री बेस पर अचानक हमला कर दिया था जिसमें 19 जवान शहीद हो गए। ग्यारह दिनों के भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक की और आतंकियों के कई ठिकानों को तबाह कर दिया। सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर कैसे आतंकियों के बेस को तबाह किया था, उरी में यही दिखाया गया l करीब 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म की अधिकतर शूटिंग सर्बिया में हुई है ।

    यह भी पढ़ें: Box Office: इस हफ़्ते कंगना का वार, मणिकर्णिका के सामने ठाकरे, इतनी होगी कमाई