Veera Dheera Sooran की रफ्तार नहीं रोक पाई L2 Empuraan, विक्रम की फिल्म ने पहले दो दिनों में की बंपर कमाई
Veera Dheera Sooran Box Office Collection Day 2 मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर एल2 एम्पुरान के साथ बॉक्स ऑफिस पर तमिल फिल्म वीरा धीरा सूरन का क्लैश हुआ। विक्रम स्टारर फिल्म ने दो दिन के अंदर कमाई के मामले में धमाल मचाया है। पहले दो दिन में विक्रम की वीरा धीरा सूरन ने कितना कलेक्शन किया है जानिए इस बारे में।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Veera Dheera Sooran Box Office Collection Day 2: साउथ सुपरस्टार विक्रम की बहुचर्चित फिल्म वीरा धीरा सूरन ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और पहले दो दिनों में ही इसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। मोहनलाल की 'एल2: एम्पुरान' (L2: Empuraan) भी विक्रम की 'वीरा धीरा सूरन' की रफ्तार को रोक नहीं पाया है।
'वीरा धीरा सूरन' को लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही थी लेकिन 'एल2 एम्पुरान' की हलचल ने विक्रम की फिल्म के बज को थोड़ा दबा दिया था। बात सिर्फ इतनी ही नहीं है बल्कि पहले दिन रिलीज के वक्त भी काफी प्रॉब्लम हुई थी। पहले 'वीरा धारा सूरन' के फर्स्ट डे का फर्स्ट शो कैंसिल हुआ था, फिर दोपहर में भी फिल्म स्क्रींस पर नहीं पहुंच पाई थी। ऐसे में पहले दिन जितनी कमाई की उम्मीद थी, उतनी हो नहीं पाई।
दो दिन में वीरा धीरा सूरन का कलेक्शन
विक्रम स्टारर 'वीरा धीरा सूरन' ने पहले दिन 'तंगलान' से बहुत कम कलेक्शन के साथ ओपनिंग की थी। सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन मात्र 3.4 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। हालांकि, गौर फरमाने वाली बात यह है कि यह कलेक्शन सिर्फ इवनिंग शोज के हैं। शुक्रवार को ज्यादा कमाई हो सकती थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। दूसरे दिन फिल्म ने पूरे दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 3.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। फिल्म का अभी तक का कुल कलेक्शन 6.65 करोड़ रुपये हो गया है।
यह भी पढ़ें- L2 Empuraan Worldwide Collection: मोहनलाल की फिल्म ने तो मचा दी तबाही, 48 घंटे के अंदर कर ली इतनी तगड़ी कमाई
Photo Credit - Instagram
वीकेंड पर कमाई में आएगी बढ़ोतरी?
'वीरा धीरा सूरन' को क्रिटिक्स और दर्शकों की तरफ से खूब सराहा जा रहा है। भले ही दो दिन में विक्रम स्टारर मूवी ने कुछ खास कलेक्शन न किया हो, लेकिन उम्मीद है कि वीकेंड पर यह अच्छा कारोबार करेगी। दिक्कत की बात सिर्फ एक है कि वीरा धीरा सूरन को 10 अप्रैल से पहले ही दमदार कलेक्शन करना होगा, क्योंकि इस दिन सुपरस्टार अजीत कुमार की फिल्म गुड बैड अग्ली (Good Bad Ugly) रिलीज होने वाली है। अजीत की फिल्म का क्रेज देख उम्मीद है कि इससे विक्रम की फिल्म को नुकसान पहुंच सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।