The Diplomat Collection Day 15: तीसरे हफ्ते में आते ही ‘द डिप्लोमैट’ का बदला खेल! 15वें दिन की इतनी कमाई
जॉन अब्राहम का नाम बॉलीवुड के चुनिंदा बेतरीन एक्टर्स की लिस्ट में शामिल किया जाता है। फिल्मों में वह अपने किरदार को स्क्रीन पर बेहतरीन ढंग से निभाने के लिए जाने जाते हैं। इन दिनों उनकी चर्चित फिल्म द डिप्लोमैट का जिक्र चल रहा है। कमाई के मोर्चे पर फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है। आइए फिल्म की 15वें दिन की कमाई देखते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क नई दिल्ली। जॉन अब्राहम और सादिया खतीब स्टारर द डिप्लोमैट लोगों का दिल जीतने में जरूर सफल हुई है। बॉक्स ऑफिस पर 14 मार्च को रिलीज होने के बाद से फिल्म को संघर्ष करना पड़ रहा है। ओपनिंग डे पर धीमी शुरुआत के बाद बीच में कमाई ने रफ्तार जरूर पकड़ी, लेकिन छावा को टक्कर दे पाने में यह फिल्म बुरी तरह से असफल साबित हुई। इस बीच मूवा का 15वें दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है।
30 मार्च को सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर रिलीज होने के लिए तैयार है। ऐसे में वीकेंड पर भी द डिप्लोमैट को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। अगर सिकंदर रविवार को रिलीज नहीं होती, तो शायद जॉन अब्राहम की मूवी को दर्शकों की कमी का सामना नहीं करना पड़ता। आइए जानते हैं कि शिवम नायर की निर्देशित द डिप्लोमैट ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक कुल कितना कलेक्शन कर लिया है।
द डिप्लोमैट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
जॉन अब्राहम की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दो सप्ताह पूरे कर लिए हैं। इसके बाद 15वें दिन फिल्म ने तीसरे हफ्ते में प्रवेश किया है। वीक 1 में फिल्म ने 19.15 करोड़ का कलेक्शन किया, जिसे अच्छा माना गया। इसके बाद दूसरे सप्ताह में फिल्म थोड़ी सुस्त नजर आई। वहीं, वीक 2 में द डिप्लोमैट ने 9.95 करोड़ का कलेक्शन किया। बता दें कि धीमी रफ्तार के साथ कमाई करने के बाद भी यह मूवी अपना बजट पूरा कर चुकी है।
ये भी पढ़ें- The Diplomat Collection Day 14: गुरुवार को ‘द डिप्लोमैट’ ने पकड़ी रफ्तार! 14वें दिन फिल्म ने की शॉकिंग कमाई
रिपोर्ट के मुताबिक, द डिप्लोमैट को करीब 19 से 20 करोड़ के बजट में बनाया गया है। 15वें दिन के कलेक्शन की बात करें, तो खबर लिखे जाने तक मूवी ने 57 लाख का कलेक्शन कर लिया है। एल 2 एम्पुरान के आने के बाद अब इसकी कमाई में और ज्यादा गिरावट होने की संभावना है। कुल कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने अभी तक 15 दिनों के अंदर 29.67 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
जॉन अब्राहम की पिछली फिल्म थी फ्लॉप
सिनेमा लवर्स के लिए बता दें कि जॉन अब्राहम की पिछली फिल्म वेदा भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। साल 2024 में रिलीज हुई इस फिल्म की तुलना में द डिप्लोमैट ने अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं, सादिया खतीब इससे पहले शिकारा और रक्षा बंधन जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।