Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vash Level 2 Box Office: 'परम सुंदरी' को 'वश' में कर लेगी ये हॉरर फिल्म? बॉक्स ऑफिस पर सोमवार को मचाया धमाल

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 04:50 PM (IST)

    Vash Level 2 Collection day 6 गुजराती भाषा में बनी सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर फिल्म वश-2 बॉक्स ऑफिस पर लगातार परम सुंदरी सहित कई बड़ी फिल्मों को टक्कर दे रही है। इस फिल्म के बढ़ते क्रेज को देखते हुए इसे हिंदी भाषा में भी रिलीज किया गया है जहां दर्शक मूवी पर इतना प्यार बरसा रहे हैं कि ये फिल्म परम सुंदरी के लिए खतरा बनती जा रही हैं।

    Hero Image
    वश लेवल 2 बॉक्स ऑफिस डे- 6 कलेक्शन/ फोटो- X Account

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉरर फिल्में दर्शकों की फेवरेट बनती जा रही हैं। पिछले कुछ सालों में हॉरर-कॉमेडी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बोलबाला रहा है। स्त्री 2 से लेकर मुंज्या, शैतान और मां जैसी फिल्मों का कांसेप्ट लोगों को बेहद पसंद आया है। इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर एक और फिल्म है, जो फिलहाल दर्शकों की फेवरेट बनी हुई है, ये फिल्म है वश लेवल-2।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वश लेवल 2 वैसे तो ओरिजिनली गुजराती भाषा में बनी फिल्म है, लेकिन इसको ऑडियंस रिस्पांस के बाद हिंदी भाषा में भी रिलीज किया गया है। सोमवार को यानी कि छठे दिन भी फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन शानदार रहा। मूवी ने टोटल छह दिनों के अंदर कितने करोड़ रुपए कमाए, नीचे पढ़ें पूरी डिटेल्स:

    वश लेवल 2 का अब तक हुआ है इतना कलेक्शन

    वश लेवल 2 को जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर सराहना मिल रही है, उससे ये आने वाले समय में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी के लिए भी खतरे की घंटी बजा देगी। खास तौर पर हिंदी भाषा में तो फिल्म का प्रदर्शन वाकई काबिल ए तारीफ है। रविवार को कम बजट की इस फिल्म ने गुजराती और हिंदी दोनों ही भाषाओं में 1-1 करोड़ का कलेक्शन किया था। अब सोमवार को भी मूवी के खाते में एक अच्छी खासी रकम आई।

    यह भी पढ़ें- Vash Level 2 के खौफ के बीच OTT पर रिलीज हुई एक और डरावनी फिल्म, रात को देखने से पहले दिल कर लें मजबूत

    Photo Credit- Instagram

    सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने सोमवार को टोटल 59 लाख का बिजनेस किया है। मूवी ने गुजराती में जहां 28 लाख का बिजनेस किया, तो वहीं हिंदी में फिल्म का कलेक्शन 31 लाख के आसपास का हुआ है।

    वश लेवल 2 ने 6 दिनों में निकाल लिया अपना बजट

    वश लेवल 2 ने इंडिया में जहां 7.59 करोड़ तक का बिजनेस किया, तो वहीं वर्ल्डवाइड मूवी ने 8 करोड़ रुपए कमाने के साथ ही अपना बजट रिकवर कर लिया है और अब मूवी प्रॉफिट की तरफ बढ़ रही है। इस फिल्म का बजट टोटल 8 करोड़ का था।

    आपको बता दें कि साल 2023 में रिलीज हुई हॉरर थ्रिलर फिल्म 'वश' पर अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म 'शैतान' बनी है और रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके सेकंड पार्ट पर ही वह अपनी 'शैतान-2' लेकर आएंगे।

    यह भी पढ़ें- Vash 2 Ending Explained: पहली फिल्म से भी ज्यादा खौफनाक है 'वश लेवल 2' का क्लाइमेक्स, क्या आएगा तीसरा पार्ट?