Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office: वरुण और अनुष्का की सुई धागा ने तीन हफ़्ते में कमा लिये इतने करोड़

    फिल्म की कुल कमाई अब 78 करोड़ 30 लाख रूपये हो गई है l

    By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Sat, 20 Oct 2018 10:19 AM (IST)
    Box Office: वरुण और अनुष्का की सुई धागा ने तीन हफ़्ते में कमा लिये इतने करोड़

    मुंबई। वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई धागा- मेड इन इंडिया ने पहले हफ़्ते में जिस तेज़ी के साथ तहलका मचाया था दूसरे हफ़्ते में वो फुस्स पटाखा साबित हुआ और कमाई बुरी तरह गिर गई। तीसरे वीकेंड में भी फिल्म को डेढ़ करोड़ से कुछ अधिक का कलेक्शन मिला है और तीसरा हफ़्ता पूरा होने पर दो करोड़ से कुछ अधिक l 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शरत कटारिया के निर्देशन में बनी सुई धागा- मेड इन इंडिया ने अपनी रिलीज़ का तीसरा हफ्ता पूरा कर लिया है l इस गुरूवार को फिल्म ने 20 लाख रूपये का कलेक्शन किया l तीसरे हफ़्ते में फिल्म को सिर्फ दो करोड़ 50 लाख रूपये का कलेक्शन मिला है l फिल्म की कुल कमाई अब 78 करोड़ 30 लाख रूपये हो गई है l फिल्म के कलेक्शन का सिलसिला ऐसा रहा - 

    सुई धागा ने आठ करोड़ 30 लाख रूपये से ओपनिंग ली थी 

    पहले वीकेंड में 36 करोड़ 60 लाख रूपये का कलेक्शन किया

    सुई धागा को पहले हफ़्ते में 62 करोड़ 50 लाख रुपए का कलेक्शन हुआ 

    दूसरे हफ़्ते में 13 करोड़ 30 लाख रूपये मिले 

    तीसरे वीकेंड में फिल्म की कमाई एक करोड़ 70 लाख रूपये हुई 

    करीब 1100 स्क्रीन्स में रिलीज़ हुई इस फिल्म ने दूसरे वीकेंड में फिल्म को नौ करोड़ 20 लाख रूपये की कमाई हुई। सुई धागा बुनकरों और ख़ास कर स्वदेशी की अवधारणा को भी आगे बढ़ा रही है। बापू इस विचारधारा के पथप्रदर्शक थे, जिनके बर्थडे पर फिल्म को 11 करोड़ 75 लाख रूपये का नजराना मिला था। सुई धागा एक हफ़्ते में वरुण धवन और अनुष्का की पिछली फिल्मों से बेहतर रही है। देश में हस्तशिल्प और बुनकरी की खस्ता होती हालत और स्वदेशी की अवधारण को एक कहानी के जरिये सामने लाया गया ।

    सुई धागा पति-पत्नी की कहानी है, जो खुदके बिजनेस की शुरुआत करते हैं। मौजी छोटी-मोटी नौकरी करता है और कई बार अपने मालिक से अपमानित होता है। वहीं, ममता हाउसवाइफ है। ममता पति के अपमान से काफी परेशान हो जाती है और उसे नौकरी छोड़कर खुद का काम करने की राय देती है। मौजी नौकरी छोड़ देता है और सिलाई का बिजनेस शुरू करता है जिसमें ममता भी उसकी मदद करती है। धीरे-धीरे यह बिजनेस बढ़ता है और सफल होने लगता है। इस फिल्म पर सभी तरह के खर्च मिला कर 25 से 30 करोड़ रूपये की लागत आई ।

    यह भी पढ़ें: Box Office: रविवार को सुई-धागे की करामात, कमाई चढ़कर अब हो गई इतनी