Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vanvaas Box Office Day 4: 'गदर 2' के इर्द-गिर्द भी नहीं भटक पाई 'वनवास', सोमवार को इतने पैसे में सिमटी फिल्म

    Updated: Tue, 24 Dec 2024 11:17 AM (IST)

    फैमिली ड्रामा वनवास (Vanvaas Box Office Collection) ने पिछले हफ्ते ही सिनेमाघरों में दस्तक दी। फिल्म का निर्देशन 500 करोड़ी फिल्म गदर 2 के निर्देशक अनिल शर्मा (Anil Sharma) ने किया है। नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा स्टारर फिल्म ने वीकेंड पर ठीक-ठाक कमाई की थी। चलिए आपको बताते हैं कि वनवास ने सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर कितना कारोबार किया।

    Hero Image
    वनवास ने बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कारोबार। फोटो क्रेडिट- एक्स

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पिछले साल अनिल शर्मा (Anil Sharma) ने गदर के सीक्वल से बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया था। सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ने भारत में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया था। अब एक साल बाद अनिल शर्मा एक और फिल्म लेकर वापस लौटे हैं जो एक्शन नहीं इमोशन से भरी है। यह है वनवास (Vanvaas) मूवी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई वनवास ने एक बार फिर अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की फिल्म बागबान की याद दिला दी। फिल्म की कहानी डाइमेंशिया से पीड़ित एक बुजुर्ग पिता की है, जिसे उनके बच्चे वाराणसी में छोड़ आते हैं और वह अपने बच्चों की तलाश में इधर-उधर भटकता रहता है। आंखों में आंसू ला देने वाली फिल्म ने दर्शकों का दिल तो चुरा लिया, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई नहीं हो पा रही है।

    वनवास ने किया इतना कारोबार

    कम बजट मं बनी फिल्म वनवास ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बहुत धीमी शुरुआत की थी। पहले दिन कमाई सिर्फ 73 लाख रुपये हुई थी। वीकेंड पर फिल्म को फायदा मिला था, लेकिन उतना नहीं जितनी उम्मीद थी। शनिवार और रविवार को करीब एक करोड़ कमाने वाली वनवास का सोमवार को कारोबार बहुत गिर गया। सैकनिल्क के मुताबिक, वनवास ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन 45 लाख रुपये का बिजनेस किया था।

    यह भी पढ़ें- Vanvaas Box Office Day 3: 'पुष्पा 2' के तूफान में चट्टान की तरह खड़ी 'वनवास', संडे को छाप लिए इतने पैसे

    View this post on Instagram

    A post shared by Zee Studios (@zeestudiosofficial)

    वनवास का डे वाइज कलेक्शन

    नाना पाटेकर की फिल्म ने चार दिन के अंदर कितना कारोबार किया है, यहां देखिए डे वाइज बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट...

    • पहले दिन- 73 लाख
    • दूसरे दिन- 1.03 करोड़
    • तीसरे दिन- 1.4 करोड़
    • चौथे दिन- 45 लाख

    लाइफटाइम कलेक्शन- 3.7 करोड़

    Vanvaas

    क्यों डूबी वनवास?

    वनवास उस वक्त सिनेमाघरों में आई, जब पहले से ही सिनेमाघरों पर अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रूल का राज है। एक तरफ पुष्पा 2 ने जमकर कारोबार कर रही है, दूसरी ओर वनवास के साथ मच अवेटेड हॉलीवुड फिल्म मुफासा द लायन किंग (Mufasa The Lion King) भी सिनेमाघरों में आ गई जो अच्छा-खासा कारोबार कर रही है। मंडे को इस फिल्म ने 9 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। 

    वनवास का निर्देशन, निर्माण और लेखन अनिल शर्मा ने किया है। नाना पाटेकर के अलावा इसमें उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर मुख्य भूमिका में हैं। 

    यह भी पढ़ें- Vanvaas Box Office Day 2: 'पुष्पा 2' और Mufasa ने मिलकर 'वनवास' का किया बेड़ा गर्क, वीकेंड पर कमाई सिर्फ इतनी