Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office पर 'उरी' से पुलवामा तक हुई इतने करोड़ की 'सर्जिकल स्ट्राइक'

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 27 Feb 2019 12:09 PM (IST)

    इस हफ़्ते शानदार 50 दिन पूरे करने जा रही उरी सर्जिकल स्ट्राइक को पहले दिन आठ करोड़ 20 लाख रूपये का कलेक्शन मिला था l

    Hero Image
    Box Office पर 'उरी' से पुलवामा तक हुई इतने करोड़ की 'सर्जिकल स्ट्राइक'

    मुंबई। विक्की कौशल की फिल्म उरी सर्जिकल स्ट्राइक बॉक्स ऑफ़िस पर 11 जनवरी को रिलीज़ हुई थी और आतंकवादियों ने पुलवामा में सी आर पी एफ के काफिले पर 14 फरवरी को हमला किया था। पुलवामा में हुई उस घटना का जवाब आज मंगलवार को सेना के जवानों ने दिया है और उरी भी अपने 46वें दिन 235 करोड़ की कमाई पार कर गई है l 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हफ़्ते शानदार 50 दिन पूरे करने जा रही उरी सर्जिकल स्ट्राइक को पहले दिन आठ करोड़ 20 लाख रूपये का कलेक्शन मिला था और पुलवामा हमले के दिन तक फिल्म ने 218 करोड़ 88 लाख रूपये का कलेक्शन किया थाl  

    विक्की कौशल, यामी गौतम, परेश रावल, कीर्ति कुल्हरी और मोहित रैना स्टारर फिल्म उरी सर्जिकल स्ट्राइक ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी रिलीज़ के 46 वें दिन यानि इस सोमवार को 54 लाख रूपये का कलेक्शन कियाl।फिल्म  की कमाई अब  235 करोड़ 12 लाख रूपये हो गई है l कई फिल्मों के लाइफ़ टाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ चुकी इस फिल्म का अगला लक्ष्य रणवीर सिंह की सिंबा के 240 करोड़ 31 लाख रूपये के लाइफ़ टाइम कलेक्शन को पार करना है।

    उरी ने अपनी रिलीज़ के 7वें वीकेंड में 4 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है l पिछले यानि छठे सप्ताह में उन्होंने 11 करोड़ 58 लाख रूपये का कलेक्शन किया है l जम्मू कश्मीर के उरी में आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने जो सर्जिकल स्ट्राइक की थी, ये फिल्म उसी पर है l विक्की कौशल इस फिल्म से अब बड़े सितारों की लिस्ट में शामिल होने को तैयार हैं l उन्हें बॉलीवुड में आये हुए सात साल हुए और अब तक 11 फिल्मों में काम कर चुके हैं l सिर्फ एक साल के भीतर राज़ी से 100 करोड़, संजू से 300 करोड़ और उरी से 200 करोड़ कमाई कर वो बहुत ही जल्द आल टाइम ब्लॉकबस्टर लिस्ट में शामिल हो गए हैं l

    उरी -सर्जिकल स्ट्राइक, कहानी है तब की जब 18 सितंबर 2016 को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने जम्मू और कश्मीर के उरी सेक्टर में भारतीय सेना के मिलिट्री बेस पर अचानक हमला कर दिया था जिसमें 19 जवान शहीद हो गए। ग्यारह दिनों के भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक की और आतंकियों के कई ठिकानों को तबाह कर दिया। सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर कैसे आतंकियों के बेस को तबाह किया था, उरी में यही दिखाया गया l फिल्म करीब 40 करोड़ के बजट में बनी है ।

    यह भी पढ़ें: Box office: टोटल धमाल ने चौथे दिन किया थोड़ा धमाल, कमाई में इतने करोड़ रूपए और जुडे़