Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box office: टोटल धमाल ने चौथे दिन किया थोड़ा धमाल, कमाई में इतने करोड़ रूपए और जुडे़

    अजय देवगन अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित सहित ढ़ेर सारे सितारों वाली फिल्म टोटल धमाल ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज़ के पहले वीकेंड में 62 करोड़ से अधिक का कलेक्शन लेकर धमाल मचा दिया है l

    By Rahul soniEdited By: Updated: Wed, 27 Feb 2019 09:14 AM (IST)
    Box office: टोटल धमाल ने चौथे दिन किया थोड़ा धमाल, कमाई में इतने करोड़ रूपए और जुडे़

    मुंबई। मल्टीस्टारर फिल्म टोटल धमाल ने रविवार को 25 करोड़ 50 लाख रूपए की कमाई की थी। रविवार के मुकाबले सोमवार को फिल्म ने कम कमाई की क्योंकि सोमवार को वर्किंग डे था। लेकिन सोमवार के हिसाब से फिल्म ने अच्छी कमाई की है। सोमवार को फिल्म ने 9 करोड़ 85 लाख रूपए की कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस पर कुल 72 करोड़ 25 लाख रूपए की कमाई कर ली है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजय देवगन, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित सहित ढ़ेर सारे सितारों वाली फिल्म टोटल धमाल ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज़ के पहले वीकेंड में 62 करोड़ से अधिक का कलेक्शन लेकर धमाल मचा दिया है l  शुक्रवार को यानि 22 फरवरी को इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी टोटल धमाल रिलीज़ हुई। फिल्म को अपनी रिलीज़ के तीसरे दिन यानि रविवार को 25 करोड़ 50 लाख रूपये का शानदार कलेक्शन मिला है। फिल्म ने शनिवार के 20 करोड़ 40 लाख रूपये के कलेक्शन के मुकाबले करीब 25 प्रतिशत का उछाल लिया था। इसके बाद रविवार को फिल्म ने जबरदस्त कमाई करते हुए 25 करोड़ 50 लाख रूपए और जुटाए। टोटल धमाल का कुल कलेक्शन रविवार को 62 करोड़ 40 लाख रूपये हो गया था। अब सोमवार की कमाई मतलब 9 करोड़ 85 लाख रूपए मिलाकर फिल्म की कुल कमाई 72 करोड़ 25 लाख हो गई है। 

    बता दें कि, फिल्म ने 16 करोड़ 50 लाख रूपये से ओपनिंग ली थी। माउथ पब्लिसिटी के जरिये फिल्म को ये बड़ा फ़ायदा हुआ है। इसके साथ ही ये फिल्म साल 2019 की ओपनिंग वीकेंड में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में दूसरे नंबर पर आ गई है l गली बॉय 72 करोड़ 45 लाख रूपये के साथ पहले स्थान पर है और मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झाँसी 41 करोड़ 35 लाख रूपये के साथ तीसरे स्थान पर l

    फिल्म में रितेश देशमुख, अरशद वारसी और जावेद जाफ़री भी हैं, जो पहले के भाग में भी रहे हैं। और साथ में जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, बमन ईरानी और पितोबाश भी l इस बार 50 करोड़ रूपये के लिए सारी भागदौड़ है l सिनेमा के परदे पर अपने अभिनय से दिलों को लूटने वाली बॉलीवुड की दिलकश जोड़ी यानि अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित ने करीब 17 साल बाद बड़े परदे पर वापसी की है l

    टोटल धमाल को वाइल्ड एडवेंचर कॉमेडी का नाम दिया गया है, क्योंकि फिल्म में कई सारे जानवर हैं जिन्हें भारत से बाहर जा कर रियल लोकेशंस पर शूट किया गया है l फिल्म में अजय देवगन की वो भूमिका है जो इससे पहले के भाग में संजय दत्त की रही है। साल 2007 में धमाल बनी थी और बाद में उसका सीक्वल डबल धमाल भी बनाया गया था। इस बार धमाल को टोटल करने में करीब 90 से 100 करोड़ रूपये खर्च हुए हैं l फिल्म को देश में 3700 और ओवरसीज़ में 786 स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया है l फिल्म दो घंटे 20 मिनिट की है।