Jhoothi Main Makkaar Advance Booking: रणबीर-श्रद्धा की फिल्म को मिली अच्छी बुकिंग, 1 करोड़ से ज्यादा हुई कमाई
Jhoothi Main Makkaar Advance Booking तू झूठी मैं मक्कार एक रोमांटिक कॉमेडी है जिसमें पहली बार रणबीर-श्रद्धा की जोड़ी एक दूसरे के साथ नजर आ रही है। फिल्म में डिंपल कपाड़िया भी हैं और फिल्म निर्माता बोनी कपूर और कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी ने अभिनय की शुरुआत की है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Tu Jhoothi Main Makkaar Advance Booking: रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' इस शुक्रवार 8 मार्च को यानी होली के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। रिलीज से पांच दिन पहले, रविवार को ही फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई। ओपनिंग डे एडवांस बुकिंग के ट्रेंड्स को अगर संकेत माना जाए, तो फिल्म को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन मिलने की उम्मीद बढ़ गई है।
8 मार्च को रिलीज होगी 'तू झूठी मैं मक्कार'
25 जनवरी को रिलीज हुआ पठान को अगर छोड़ दें तो इस साल की किसी भी भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। अक्षय कुमार की सेल्फी और कार्तिक आर्यन की शहजादा ने तो खासा निराश किया। कई सिनेमाघरों में तो इन दोनों फिल्मों को हटाकर पठान ही दिखाई जा रही है। कई ट्रेड इंसाइडर्स लव रंजन के तू झूठी मैं मक्कार पर बैंकिंग कर रहे हैं ताकि बॉक्स ऑफिस के इस सूखे को खत्म किया जा सके और इंडस्ट्री को कुछ राहत मिले। रविवार को, रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और अब तक का ट्रेंड काफी पॉजिटिव रहा है।
रणबीर-श्रद्धा को मिली अच्छी एडवांस ओपनिंग
रविवार की रात तक, फिल्म ने पूरे भारत में 7,500 टिकट बेचे थे। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार एक दिन में सभी जगहों पर एडवांस बुकिंग में 'तू झूठी मैं मक्कार' ने 1 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। सैकनिल्क डॉट कॉम के मुताबिक, पहले दिन की एडवांस बुकिंग की कुल कमाई 68 लाख रुपये है और लगभग 22,000 टिकट बिक चुके हैं। टिकट बिक्री की रफ्तार देखकर कहा जा सकता है कि ये अच्छी शुरुआत है। फिल्म रिलीज में अभी 4 दिन का समय बाकी है।
बॉक्स ऑफिस का सूखा होगा खत्म
ट्रेड एनालिस्ट मौजूदा ट्रेंड के आधार पर फिल्म के 15 करोड़ रुपये में ओपन होने का अनुमान लगा रहे हैं। यह आंकड़ा इसे पठान, ब्रह्मास्त्र, सूर्यवंशी, और भूल भुलैया 2 जैसी सुपरहिट फिल्मों के पीछे और गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी हिट फिल्मों से आगे पांचवीं सबसे बड़ी ओपनिंग वाली हिंदी फिल्म बना देगा। व्यापार सूत्रों के अनुसार, प्री-सेल से संकेत मिलता है कि फिल्म उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।