Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office पर MI 6 धुंआधार, रणबीर की संजू ने तोड़ा सलमान का ये रिकॉर्ड

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Tue, 31 Jul 2018 11:19 AM (IST)

    तीन साल पहले आई मिशन इम्पॉसिबल रफ नेशन ने भारत में एक हफ़्ते में 38 करोड़ 70 लाख रूपये का कलेक्शन किया था। जबकि इस फिल्म की लाइफ़ टाइम कमाई 48 करोड़ रूपये थी।

    Box Office पर MI 6 धुंआधार, रणबीर की संजू ने तोड़ा सलमान का ये रिकॉर्ड

    मुंबई। हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज़ के लिए कोई भी मिशन अब तब असफल नहीं रहा है और ख़ास कर बात जब बॉक्स ऑफ़िस पर कमाई की हो। उनकी इस शुक्रवार को भारत में रिलीज़ हुई फिल्म मिशन इम्पॉसिबल फ़ॉलआउट ने तीन दिन में 37 करोड़ रूपये का बिज़नेस कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच रणबीर कपूर स्टारर फिल्म संजू ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर अपने पांचवे वीकेंड में सलमान खान की फिल्म टाइगर ज़िंदा के लाइफ़ टाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है l राजकुमार हिरानी की इस फिल्म ने इस रविवार को एक करोड़ 15 लाख रूपये के कलेक्शन के साथ अपनी कुल कमाई 339 करोड़ 75 लाख रूपये कर ली है l सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है ने 339 करोड़ 25 लाख रूपये का कलेक्शन बटोरा था l संजू की नज़र अब आमिर खान की पीके पर है जिसमें घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर 340 करोड़ 80 लाख रूपये का कलेक्शन था l 

    इस बीच टॉम क्रूज़ स्टारर इस फिल्म के चलते संजय दत्त स्टारर साहब बीवी और गैंगस्टर 3 की हालत बुरी तरह ख़राब हो गई l इस फिल्म ने पहले तीन दिन में सिर्फ पांच करोड़ 25 लाख रूपये का कलेक्शन किया है l ये फिल्म अब अपने पहले भाग के लाइफ़ टाइम कलेक्शन 10 करोड़ 40 लाख तक भी पहुंच जाए तो बड़ी बात होगी l 

    उधर जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की धड़क दूसरा वीकेंड पूरा करने के बाद 63 करोड़ 39 लाख रूपये का  कलेक्शन किया है l फिल्म को इस रविवार को पांच करोड़ 20 लाख रूपये की कमाई हुई । 

    क्रिस्टोफर मैकक्वैरी के निर्देशन में बनी और टॉम क्रूज़ सहित हेनरी केविल, विंग रेहम्स और सिमोन पेग स्टारर मिशन इम्पॉसिबल की इस छठवीं कड़ी ने करीब दस करोड़ से ओपनिंग ली है और पहले तीन दिन में 37 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है। तीन साल पहले भारत में रिलीज़ हुई मिशन इम्पॉसिबल रफ नेशन ने भारत में एक हफ़्ते में 38 करोड़ 70 लाख रूपये का कलेक्शन किया था। जबकि इस फिल्म की लाइफ़ टाइम कमाई 48 करोड़ रूपये थी।

    इस बार के मिशन इम्पॉसिबल से एक बात तो साफ़ है कि ये फिल्म एक हफ़्ते में 50 करोड़ के आसपास पहुंच सकती है। मिशन इम्पॉसिबल फ़ॉलआउट को पूरी दुनिया में 153.50 मिलियन डॉलर की ओपनिंग लगी है, जिसमें सिर्फ़ उत्तर अमेरिका से 61.5 मिलियन डॉलर की कमाई हुई है। मिशन इम्पॉसिबल सीरीज़ 1996 में शुरू हुई थी। फिर साल 2000 और 2006 में दूसरा और तीसरा भाग बना। साल 2011 में मिशन इम्पॉसिबल –घोस्ट प्रोटोकाल आई और उसके चार साल बाद मिशन इम्पॉसिबल- रफ़ नेशन। ये इस सीरीज़ का छठा भाग है।

    सीरीज़ दुनिया भर में लोकप्रिय है और इसके हैरतअंगेज़ एक्शन दमदार। फिल्म के गज़ब के स्टंट और खासकर हेलिकॉप्टर स्टंट्स ने फिल्म को सुर्ख़ियों में रखा है।

    यह भी पढ़ें: ऐसी होगी सलमान की 'भारत', जानिये किरदार और देखिए...ये ख़ास तस्वीर