Box Office:छुट्टी के दिन कमाल हुई टॉयलेट, 100 करोड़ से अब बस इतनी दूर
इस साल रिलीज़ हुई फिल्मों में पहला वीक पूरा होने से पहले अच्छी कमाई करने वाली फिल्मों में टॉयलेट, अब बाहुबली 2, रईस और ट्यूबलाइट के बाद चौथे नंबर पर है ...और पढ़ें
मुंबई। अक्षय कुमार ने आख़िरकार दिखा दिया कि उन्हें यूं ही बॉक्स ऑफिस का कमाऊ खिलाड़ी नहीं कहते। इस साल दूसरी बार 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने को तैयार अक्षय कुमार की टॉयलेट एक प्रेम कथा ने अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 85 करोड़ से ज़्यादा का कलेक्शन कर लिया है।
अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर स्टारर टॉयलेट एक प्रेम कथा ने अपनी रिलीज़ के पांचवे दिन यानि मंगलवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ रूपये की कमाई की। देश भर में श्रीकृष्ण जन्म की धूम और 15 अगस्त के उल्हास के बीच दर्शकों ने श्री नारायण सिंह निर्देशित टॉयलेट एक प्रेम कथा के संदेश को पसंद किया। फिल्म ने सोमवार की 12 करोड़ रूपये की कमाई की थी और उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म छुट्टी के दिन बड़ा कलेक्शन करेगी। फिल्म ने सोमवार के मुकाबले आठ करोड़ ज़्यादा का कलेक्शन किया है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 13 करोड़ 10 लाख का कलेक्शन करने वाली टॉयलेट एक प्रेम कथा ने अब तक 83 करोड़ 45 लाख रूपये जमा कर लिये हैं। सौ करोड़ क्लब में जाने के लिए फिल्म को 16 करोड़ 55 लाख की ज़रूरत है और जिस तरह से इस फिल्म के कलेक्शन का ट्रेंड है, माना जा रहा है कि फर्स्ट वीक से पहले ही फिल्म 100 करोड़ कमा लेगी। इस साल रिलीज़ हुई फिल्मों में पहला वीक पूरा होने से पहले अच्छी कमाई करने वाली फिल्मों में टॉयलेट, अब बाहुबली 2, रईस और ट्यूबलाइट के बाद चौथे नंबर पर है।
यह भी पढ़ें:Box Office पर राधे राधे: पहले वीकेंड में अक्षय की प्रेम कथा ने की लट्ठमार कमाई
100 करोड़ क्लब में खिलाड़ी -
राउडी राठौर ने 133 करोड़ 25 लाख रुपए का कलेक्शन करते हुए 11वें दिन सौ करोड़ पार किया।
जॉली एलएलबी 2 ने रिलीज़ के 12 वें दिन 103 करोड़ 37 लाख रूपये का कलेक्शन कर लिया था।
एयरलिफ़्ट ने 10वें दिन शतक बनाया और 128 करोड़ 10 लाख का लाइफटाइम कलेक्शन किया।
रुस्तम ने 9वें दिन 100 करोड़ रूपये कमा लिये और 127 करोड़ 49 लाख तक पहुंची।
हाउसफुल 3 ने 109 करोड़ 30 लाख रूपये जोड़ कर 13वें दिन इस क्लब में शामिल हुई।
यह भी पढ़ें:Box Office पर टॉयलेट की कथा :उम्मीद के मुताबिक अच्छी शुरुआत

प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के समर्थन में बनाई गई इस फिल्म में खुले में शौच करने के ख़िलाफ़ संदेश दिया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।