Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tiger 3 Day Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर ढेर हुई 'टाइगर 3', अब 2 करोड़ कमाने में भी छूट रहे पसीने

    Tiger 3 Day 19 Box Office Collection सलमान खान कटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर 3 जल्द बॉक्स ऑफिस पर तीन हफ्ते पूरे करने वाली है। रिलीज की शुरुआत में फिल्म का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला था लेकिन अब यह फिल्म कमाई के मामले में ढेर होते हुए नजर आ रही है। चलिए जानते हैं फिल्म ने 19वें दिन कितने का कारोबार किया है।

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree VermaUpdated: Fri, 01 Dec 2023 09:03 AM (IST)
    Hero Image
    19वें दिन 'टाइगर 3' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Tiger 3 Day 19 Box Office Collection: सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'टाइगर 3' को रिलीज हुए तीन हफ्ते पूरे होने वाले हैं, लेकिन अब 19 दिनों में ही दर्शकों के बीच फिल्म का क्रेज कम होते हुए नजर आ रहा है। 'टाइगर 3' की शुरुआत बेहद शानदार कलेक्शन के साथ हुई थी और अब इसकी कमाई में लगातार गिरावट हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान की 'टाइगर 3' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे कछुए की चाल चलते हुए आगे बढ़ रही है। अब इस फिल्म के 19वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है। चलिए जानते हैं फिल्म ने गुरुवार को कितना कलेक्शन किया है।

    यह भी पढ़ें: क्यों Salman Khan को 'भाई' नहीं कहते Emraan Hashmi? 'टाइगर' के लिए एक्टर ने कही ये बड़ी बात

    19वें दिन 'टाइगर 3' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    'टाइगर 3' ने 12 नवंबर को दिवाली वाले दिन सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। यह फिल्म अपनी रिलीज से पहले ही सुर्खियों में बनी हुई थी। फैंस के बीच भी सलमान खान स्टारर इस मूवी का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा था, लेकिन रिलीज के एक हफ्ते बाद ही टाइगर ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ दिया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

    अब इसके 19वें दिन के कलेक्शन की बात करें, तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 'टाइगर 3' ने 19वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 1.91 करोड़ का कारोबार किया। फिल्म की यह कमाई इसके 18वें दिन की तुलना में काफी कम है। वहीं, हिंदी भाषा में 'टाइगर 3' ने अभी तक कुल 273.86 करोड़ का बिजनेस कर लिया है, लेकिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को अब 300 करोड़ का भी आंकड़ा पार करने में पसीने छूट सकते हैं।

    क्या एनिमल और सैम बहादुर का होगा असर

    आज सिनेमाघरों में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'एनिमल' और विक्की कौशल स्टारर 'सैम बहादुर' रिलीज हो गई हैं। ऐसे में इन दोनों फिल्मों के आ जाने से 'टाइगर 3' के कलेक्शन में और भी भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है।

    यह भी पढ़ें: Animal Vs Tiger: टाइगर 3 की मुश्किलें बढ़ाएगी 'एनिमल'? रणबीर की फिल्म लगा सकती है सलमान की मूवी पर ब्रेक