Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tiger 3 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर थमी 'टाइगर 3' की रफ्तार, 18वें दिन की कमाई रही महज इतनी

    Tiger 3 Collection Day 18 सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 से फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें थीं। पहले सप्ताह में शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली टाइगर 3 दूसरे वीक के बाद ढीली पड़ती नजर आ रही है। जिसका अंदाजा सलमान खान (Salman Khan) की इस स्पाई थ्रिलर के 18वें दिन लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से आसानी से लगा सकते हैं।

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Wed, 29 Nov 2023 09:56 PM (IST)
    Hero Image
    कम हो रहा है टाइगर 3 का कलेक्शन (Photo Credit- Twitter)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Tiger 3 Day 18 Box Office Collection: बॉलीवुड के मेगा सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' ने रिलीज के पहले सप्ताह में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। लेकिन दूसरे सप्ताह में इस मूवी को लेकर फैंस का क्रेज कम होता हुआ नजर आया है, जिसके चलते सलमान खान और कटरीना कैफ की इस फिल्म के कलेक्शन में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच 'टाइगर 3' के 18वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के ताजा आंकड़े सामने आए हैं। आइए जानते हैं कि तीसरे बुधवार को इस मूवी ने कितनी कमाई की है।

    18वें दिन 'टाइगर 3' ने किया इतना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    बीते 12 नवंबर को रिलीज होने वाली सलमान खान की 'टाइगर 3' ने रिलीज के पहले 8 दिन में धमाकेदार कमाई कर के सबको प्रभावित किया। जिसके चलते लगातार 8 दिन तक इस फिल्म ने डबल डिजिट में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया।

    लेकिन दूसरे सप्ताह के बाद 'टाइगर 3' को काफी बड़े उलेटफेर का शिकार होना पड़ा और नौंवे दिन से अब तक ये मूवी सिंगल डिजिट में कमाई कर रही है और हर रोज इसके कलेक्शन में गिरावट दर्ज की जा रही है। सैकनिल्क के अनुमानित आंकड़ों के अनुसार बुधवार को 18वें दिन सलमान खान की 'टाइगर 3' ने करीब 1.88 करोड़ का कारोबार किया है, जोकि 17वें दिन की तुलना में काफी कम है। 

    इस हिसाब से देखा जाए तो ये कहा जा सकता है कि 'टाइगर 3' अब बॉक्स ऑफिस पर अपने अंतिम पड़ाव पर है और आने वाले दिनों में इस मूवी का कमाई और भी कम होती नजर आ सकती है, जिसकी वजह 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली अपकमिंग बॉलीवुड फिल्में हैं।

    'टाइगर 3' को एनिमल की चुनौती

    1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रणबीर कपूर स्टारर एनिमल और विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर रिलीज होने वाली है। इन दोनों मूवी की रिलीज से यकीनन तौर पर 'टाइगर 3' के कलेक्शन पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं, जिसके चलते फिल्म की कमाई पर ब्रेक लगता हुआ भी नजर आ सकता है। गौर करें 'टाइगर 3' के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो वो अब 278 करोड़ हो गया है।

    ये भी पढ़ें- Tiger 3 Worldwide Collection: फीका पड़ रहा सलमान खान की फिल्म का जादू, इस कमाई पर आ रुका वर्ल्डवाइड कलेक्शन