Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Thor Love And Thunder: सिनेमाघरों में आज से कड़केगी बिजली, आएगा तूफान...जानिए- बॉक्स ऑफिस के मौसम का पूर्वानुमान

    Thor Love And Thunder Box Office Predictions थॉर लव एंड थंडर इस साल की बहुप्रतीक्षित हॉलीवुड फिल्मों में शामिल है। इस साल अब तक रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्मों ने भारत में ठीकठाक कारोबार किया है। डॉक्टर स्ट्रेंज 100 करोड़ क्लब में पहुंची।

    By Manoj VashisthEdited By: Updated: Thu, 07 Jul 2022 08:31 AM (IST)
    Hero Image
    Thor Love And Thunder Box Office Predictions. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Thor Love And Thunder Box Office Predictions: भारत में हॉलीवुड फिल्मों का बाजार लगातार फल-फूल रहा है। खासकर, मारवल की सुपरहीरो वाली फिल्मों की देश में तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एवेंजर्स से लेकर इस साल आयी डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस तक, इन फिल्मों ने भारत में कमाई के कीर्तिमान स्थापित किये हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2800 से अधिक स्क्रींस पर हुई रिलीज

    अब मारवल की नई फिल्म थॉर लव एंड थंडर 7 जुलाई से सिनेमाघरों में पहुंच गयी है। भारत में यह फिल्म अमेरिका से एक दिन पहले रिलीज हुई है। थॉर के चाहने वालों की भी भारत में कमी नहीं है। इस फिल्म से भी उम्मीद की जा रही है कि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर यह धमाल मचाएगी।

    भारत में फिल्म अंग्रेजी के अलावा हिंदी, मलयालम, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में 2डी, 3डी और आइमैक्स फॉर्मेट्स में 2800 से अधिक स्क्रींस पर रिलीज की गयी है। फिल्म के प्रदर्शन के अनुसार आने वाले दिनों में स्क्रींस की संख्या बढ़ाई जा सकती है।

    भारत में पहले दिन 20 करोड़ कमाई का अनुमान

    फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग 17 जून से शुरू हो गयी थी। ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म एडवांस टिकट सेल्स से ही 13 करोड़ से ज्यादा जमा कर चुकी है, जिसमें से लभगग 4 करोड़ दक्षिण से आया है। सब मिलाकर पहले दिन 20 करोड़ की कलेक्शन का पूर्वानुमान है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Marvel India (@marvel_india)

    वहीं, वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन पहले दिन 300 मिलियन डॉलर (2000 करोड़ से अधिक) रहने की सम्भावना है। गाइडलाइन वेबसाइट के मुताबिक, फिल्म सिर्फ अमेरिका-कनाडा में 140-160 मिलियन डॉलर का कलेक्शन कर सकती है, जबकि 150 मिलियन डॉलर ग्लोबल रिलीज से मिल सकता है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Marvel India (@marvel_india)

    हॉलीवुड के लिए अच्छा रहा 2022 का फर्स्ट हाफ

    अगर भारत में इस साल रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो लगभग सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता दर्ज की है। सबसे ज्यादा कमाई डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस ने की है। 126 करोड़ से ज्यादा जमा करके यह फिल्म सुपरहिट रही। टॉम क्रूज की टॉप गन मेवरिक लगभग 34 करोड़ नेट कलेक्शन कर प्लस में रही। जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन 70 करोड़ के आसपास बटोर लिये थे। साल की पहली हॉलीवुड रिलीज बैटमैन ने भी 44 करोड़ का कलेक्शन किया था। 

    थॉर की बिजली और विद्युत का मुकाबला कल से

    इस हफ्ते थॉर लव एंड थंडर के साथ विद्युत जाम्वाल की खुदा हाफिज 2 आ रही है, जो 8 जुलाई को रिलीज होगी। अब देखना यह है कि थॉर की बिजली का मुकाबला विद्युत कैसे करते हैं। 

    यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड के लिए कैसा रहा 2022 का फर्स्ट हाफ, पढ़ें इस रिपोर्ट में