Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Kerala Story Day 6 Collection: 100 करोड़ कमाने की तरफ बढ़ी 'द केरल स्टोरी', KKBKKJ को छोड़ देगी पीछे?

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Thu, 11 May 2023 07:58 AM (IST)

    The Kerala Story Box Office Collection Day 6 द केरल स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत से दोगुने से भी ज्यादा कमा लिया है। अगर कलेक्शन के ट्रेंड्स यहीं रहे तो फिल्म जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।

    Hero Image
    The Kerala Story Day 6 Collection adah sharma

    नई दिल्ली, जेएनएन।The Kerala Story Box Office Collection Day 6: देशभर में इनदिनों एक ही फिल्म की चर्चा है वो है 'द केरला स्टोरी'। इस फिल्म ने भी 6 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की है। सुदीप्तो सेन की इस विवादित फिल्म ने अपनी लागत के डबल से भी ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि फिल्म की कमाई का ग्राफ वीकेंड में काफी अच्छा रहा और फिर सोमवार को इसमें डाउनफॉल देखा गया। लेकिन 'द केरल स्टोरी' ने मंगलवार से फिर से बढ़त बनाई और अब लगातार ग्रोथ दर्ज कर रही है। तो आइए जानते हैं कि इस फिल्म ने छठे दिन कितनी कमाई की है...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    100 करोड़ की तरफ बढ़ीं 'द केरल स्टोरी'

    'द केरल स्टोरी' 100 करोड़ की तरफ तेजी से कदम बढ़ा रही है। 8.03 करोड़ से ओपनिंग करने वाली द केरल स्टोरी अपने ट्रेलर रिलीज के बाद से ही विवादों में घिर गई थी। फिल्म का सब्जेक्ट ऐसा है जब से लोगों को पता फिल्म इसके लिए लोगों का क्रेज और बढ़ गया। दूसरे दिन फिल्म ने 11.22 करोड़ का कलेक्शन किया और तीसरे दिन ये कमाई बढ़कर पहुंच गई 16.40 करोड़। पहले वीकेंड पर 'द केरल स्टोरी' ने धांसू कलेक्शन किया।

    छठे दिन किया इतना केलक्शन

    सोमवार को अदा शर्मा स्टारर फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई और इसने कमाए 10.07 करोड़। ऐसा लगा कि 'द केरल स्टोरी' के बुरे दिन शुरू हो चुके हैं, लेकिन तभी मंगलवार को इसकी कमाई में उछाल आया और फिल्म ने 10 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की और 11.14 करोड़ का कलेक्शन किया। ऐसा ही हाल बुधवार का रहा और इसने कमाए 10 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ लगभग 12 करोड़ का कलेक्शन किया।

    वीकेंड में आएगा कमाई में उछाल

    कुल कमाई की बात करें तो 'द केरल स्टोरी' ने 6 दिनों में 68.86 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म तेजी से 100 करोड़ की तरफ बढ़ रही है। 'द केरल स्टोरी' का जहां विरोध हो रहा है। इसे बंगाल जैसे राज्य में बैन कर दिया है, तो वही फिल्म में लव जिहाद को जैसे दिखाया गया है, उसे देखकर काफी दर्शकों में इसे देखने क्रेज है। उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड में फिर इसकी कमाई में अच्छा खासा उछाल देखने को मिलेगा।