Move to Jagran APP

The Kerala Story: विरोध पर प्रोड्यूसर विपुल शाह ने तोड़ी चुप्पी, कहा- फिल्म किसी समुदाय या धर्म के खिलाफ नहीं

The Kerala Story Producer Vipul Shah Says Film Is Not Against Muslims Or Islam फिल्म द केरल स्टोरी टीजर रिलीज से ही विरोध झेल रही है। अब फिल्म पर मचे बवाल पर प्रोड्यूसर विपुल शाह ने रिएक्ट किया है।

By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraPublished: Wed, 10 May 2023 06:53 PM (IST)Updated: Wed, 10 May 2023 06:53 PM (IST)
The Kerala Story: विरोध पर प्रोड्यूसर विपुल शाह ने तोड़ी चुप्पी, कहा- फिल्म किसी समुदाय या धर्म के खिलाफ नहीं
The Kerala Story Producer Vipul Shah Says Film Is Not Against Muslims Or Islam, Twitter

नई दिल्ली, जेएनएन। The Kerala Story Producer Vipul Shah Says Film Is Not Against Muslims Or Islam: सुदीप्तो सेन की फिल्म द केरल स्टोरी लगातार विरोध झेल रही है। विवादों में उलझी ये फिल्म रिलीज तो हो गई, लेकिन कॉन्ट्रोवर्सी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है।

loksabha election banner

समुदाय या धर्म के खिलाफ नहीं

अब द केरल स्टोरी के प्रोड्यूसर विपुल शाह ने रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा कि फिल्म किसी समुदाय या धर्म का विरोध नहीं करती है, बल्कि आतंकवाद पर हमला करती है।

इस्लाम का विरोध नहीं करती

विपुल शाह ने रीडिफ.कॉम संग बातचीत में द केरल स्टोरी को लेकर मचे बवाल पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। जोर देते हुए उन्होंने कहा, "फिल्म मुसलमानों या इस्लाम के खिलाफ नहीं है, यह आतंकवादियों के खिलाफ है।"

गुस्सा करने वाले कर रहे तारीफ

विपुल शाह ने ये भी कहा, "द केरल स्टोरी किसी विशेष धर्म या जाति के खिलाफ नहीं है। सबसे राहत की बात ये है कि कुछ लोग फिल्म के खिलाफ गुस्सा, बुरा और अपमानजनक संदेश पोस्ट कर रहे थे। उनमें से तीन ने फिल्म को देखने के बाद एक ही मंच पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। अब इसे एक शानदार फिल्म बता रहे हैं। ये एक बड़ा प्रूफ है कि जो हम कह रहे थे वो सही है।"

आतंकवाद के खिलाफ है फिल्म

द केरल स्टोरी के बारे में उन्होंने आगे कहा, "मुझे यकीन है, समय के साथ, जैसे-जैसे माहौल शांत हो जाएगा, लोग समझेंगे कि यह फिल्म किसी के खिलाफ नहीं है, यह आतंकवाद के खिलाफ है और हम उन सभी से अपील कर रहे हैं जो आतंकवाद के खिलाफ हैं कि हमारी लड़ाई में हमारे साथ शामिल हो जाए।"

बॉक्स ऑफिस पर निकाली लागत

द केरल स्टोरी में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी मुख्य भूमिकाओं में हैं। विवाद के कारण फिल्म को पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में बैन कर दिया गया है। वहीं, बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस की बात करें तो द केरल स्टोरी ने पांच दिनों में 56.86 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। अब फिल्म 12 मई को विदेश में भी रिलीज होने वाली है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.