The Conjuring collection Day 2: 'बाघी 4' को पछाड़ भारत के बॉक्स ऑफिस छाई हॉरर फिल्म, जमकर छाप रही नोट
The Conjuring Last Rites Box Office Collection Day 2 हॉलीवुड की हॉरर फिल्म द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स ने जबरदस्त ऑक्यूपेंसी बनाए रखी और शाम के शो में 62.88% तक पहुंच गई। फिल्म को भारतीय दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और आगे भी इसके बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है।

एंटरेटनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय दर्शकों को हॉलीवुड की हॉरर फिल्मों से अलग ही लगाव है। 5 सितंबर को रिलीज हुई द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट को भी भारत में अच्छी प्रतिक्रिया मिली और इसीलिए इसने पहले ही दिन इंडिया में 17 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली। इतना ही नहीं फिल्म भारतीय फिल्मों बाघी 4 और द बंगाल फाइल्स को भी कमाई में पीछे छोड़ दिया है।
द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स कलेक्शन डे 2
हॉलीवुड की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली हॉरर फिल्मों में से एक द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स ने सैकनिल्क के मुताबिक भारत में पहले दिन 17.5 करोड़ का कलेक्शन किया। जिसमें इसने हिंदी में 6.35 करोड़, इंग्लिश में 10 करोड़, तमिल में 0.75 करोड़ और तेलुगु में 0.4 करोड़ का कलेक्शन किया।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
यह भी पढ़ें- Baaghi 4 Box Office: बागी 4 के तूफान में बह गई ये तीन बड़ी फिल्में, कलेक्शन में आई भारी गिरावट
दूसरे दिन की बात करें तो हॉरर फिल्म ने 11.66 करोड़ का कारोबार किया है। भले ही पहले दिन से इसकी कमाई दूसरे दिन कम हुई हो लेकिन इसके साथ ही थिएटर्स में रिलीज हुई भारतीय फिल्मों बाघी 4 और द बंगाल फाइल्स को इसने कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है।
सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म
इस फिल्म का निर्देशन माइकल चावेस ने किया है और इसका निर्माण द सफ्रान कंपनी, एटॉमिक मॉन्स्टर प्रोडक्शंस और न्यू लाइन सिनेमा ने किया है तथा इसका डिस्ट्रीब्यूशन वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स ने किया है। फिल्म में वेरा फार्मिगा, मिया टॉमिल्सन, ताइसा फार्मिगा, बेन हार्डी, ब्यू गैड्सडन, पैट्रिक विल्सन, जैसे कलाकार शामिल हैं। 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' कॉन्ज्यूरिंग यूनिवर्स की नौवीं किस्त है और यह स्मर्ल हॉस्टिंग की सच्ची घटना पर आधारित है।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
अपनी दमदार शुरुआत और बढ़ती हुई तारीफ के साथ, 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' भारतीय सिनेमाघरों में सफलता के लिए एकदम तैयार है। इस फिल्म ने न केवल हॉरर सीरीज के लॉयल फैंस को खुश किया है बल्कि नई दर्शकों को भी थिएटर तक खींचा है।
वहीं बाघी 4 की बात करें तो इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, हरनाज संधू, सोनम बाजवा ने अहम किरदार निभाए हैं इस एक्शन थ्रिलर को ए हर्षा ने डायरेक्ट किया है और साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। दोनों ही फिल्में 5 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।