Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Baaghi 4 Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन ही खराब हुई 'बागी 4' की हालत, अब 'चमत्कार' का इंतजार

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 09:09 PM (IST)

    Baaghi 4 Box Office Collection टाइगर श्रॉफ की बागी 4 रिलीज हो चुकी है। पहले दिन फिल्म ने 12 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म में टाइगर के साथ संजय दत्त और हरनाज संधू भी हैं। फिल्म को ऑडियंस से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। आइए जानते हैं कैसा रहा दूसरे दिन का कलेक्शन?

    Hero Image
    कितना रहा बागी 4 का कलेक्शन (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की बागी 4 (Baaghi 4) 2025 की मच अवेटेड फिल्मों में से एक थी। बागी फ्रैंचाइज़ी की चौथी किस्त को सोशल मीडिया यूजर्स और समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। इसी तरह, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म की शुरुआत कम रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2016 में रिलीज हुआ था पहला पार्ट

    टाइगर श्रॉफ के अलावा मूवी में संजय दत्त, हरनाज़ संधू और सोनम बाजवा नजर आए। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ रुपये की कमाई की। हालांकि हर्षा निर्देशित यह फिल्म पहले दिन बागी 2 और 3 को पछाड़ नहीं पाई, लेकिन इसने साल 2016 में रिलीज हुई बागी से थोड़ा ज़्यादा कलेक्शन किया। वहीं फिल्म ने वर्ल्डवाइड 15 करोड़ का कलेक्शन किया।

    यह भी पढ़ें- Baaghi 4 Box Office: बागी 4 के तूफान में बह गई ये तीन बड़ी फिल्में, कलेक्शन में आई भारी गिरावट

    कितना रहा दूसरे दिन का कलेक्शन?

    दूसरे दिन के कलेक्शन पर नजर डालें तो फिल्म ने 6.02 करोड़ का कलेक्शन किया। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 18.02 करोड़ रुपये हो गई। अभी ये आंकड़ा और बढ़ सकता है। उम्मीद है कि फिल्म 10 करोड़ का कलेक्शन टच कर सकती है। यह कोई बहुत बड़ी संख्या नहीं होगी। लेकिन, फिल्म को अपने पहले वीकेंड में अच्छी कमाई करने के लिए रविवार को ज़रूर बड़ी छलांग लगानी होगी।

    बागी (2016) – 11.94 करोड़ रुपये

    बागी 2 (2018) – 25.10 करोड़ रुपये

    बागी 3 (2020) – 17 करोड़ रुपए

    कितना है बागी 4 का बजट

    हालांकि निर्माताओं ने अभी तक बागी 4 के आधिकारिक बजट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कुछ रिपोर्टों से पता चलता है कि यह 120 करोड़ रुपये के बजट पर बनी है। उस हिसाब से फिल्म को पहले दो हफ्ते में ही अपनी बजट निकलना होगा अगर ये खुद को सफल फिल्मों की लिस्ट में शामिल करना चाहती है।

    क्या है बागी 4 की कहानी?

    टाइगर श्रॉफ ने फिल्म में रॉनी का किरदार निभाया है। वह एक डिफेंस सी फोर्स ऑफिसर है जो एक दर्दनाक ट्रेन हादसे से बचकर आया है। हादसे का उसके दिमाग पर बुरा असर पड़ता है जिसकी वजह से उसका दिमाग बार-बार अजीब खेल खेलने लगता है। उसे अपनी मोहब्बत आलिशा (हरनाज संधू) की झलकें दिखाई देती हैं। दोस्त समझाते हैं कि ऐसी कोई लड़की ही नहीं है।

    यह भी पढ़ें- Baaghi 4 Box Office Collection Day 1: पहले दिन 'बागी 4' ने 'महावतार नरसिम्हा' को दी मात, छापे इतने करोड़

    comedy show banner
    comedy show banner