The Bengal Files Prediction: बागी 4 के लिए खतरा बनेगी 'द बंगाल फाइल्स', फ्राइडे को इतने करोड़ से करेगी ओपनिंग?
The Bengal Files Box Office Prediction एक और रियल घटना दुनिया के सामने उजागर करने की तैयारी निर्देशक विवेक अग्निहोत्री कर चुके हैं। उनकी फिल्म द बंगाल फाइल्स 5 सितंबर को बागी 4 के साथ थिएटर में टक्कर लेगी। इस पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म से पहले दिन कमाई की कितनी उम्मीद है यहां पर पढ़ें पूरी डिटेल्स

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विवेक अग्निहोत्री बॉलीवुड के वह डायरेक्टर हैं, जो बिना डरे असली कहानियां लोगों के सामने लेकर आते हैं। अब तक वह द वैक्सीन वॉर 2 से द कश्मीर फाइल्स तक कई ऐसी फिल्में ला चुके हैं, जिन्हें लेकर विवाद तो हुआ ही हुआ, लेकिन इसी के साथ वह चीजें दर्शकों के सामने आई, जो खुलकर आज तक सिनेमा में नहीं दिखाई गई।
रियल लाइफ में आधारित कहानियों में उनकी एक और फिल्म जुड़ने जा रही है 'द बंगाल फाइल्स'। ये फिल्म कोलकाता में 1946 में हुए हत्याकांड पर आधारित है। मूवी 5 सितंबर को थिएटर में बागी 4 के साथ टक्कर लेगी। क्या ये फिल्म पहले दिन शुक्रवार को कमाई के मामले में टाइगर श्रॉफ की फिल्म को पीछे छोड़ पाएगी या नहीं, इसका अंदाजा आपको फिल्म की एडवांस बुकिंग से लग जाएगा।
एडवांस बुकिंग में 'द बंगाल फाइल्स' की हुई इतनी कमाई
मिथुन चक्रवर्ती स्टारर 'द बंगाल फाइल्स' की तीन घंटे पहले तक एडवांस बुकिंग में कितनी कमाई हुई है, इसका आंकड़ा सामने आ चुका है। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म की अभी तक टोटल 6340 टिकट बिक्री हुई है, जिससे रिलीज से पहले फिल्म की एडवांस बुकिंग कमाई अभी तक 18.41 लाख तक की हुई है।
यह भी पढ़ें- Baaghi 4 Vs The Bengal Files: हिंदी फिल्मों के बीच हॉलीवुड की हॉरर मूवी ने मारी बाजी, एडवांस बुकिंग में कमाल
Photo Credit- Instagram
द बंगाल फाइल्स को टोटल नेशनल चेंस में 1083 शोज मिले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फिल्म रात तक 51 लाख के आसपास का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन कर लेगी। कर्नाटक, तेलंगाना और महाराष्ट्र तीन ही ऐसे राज्य हैं, जहां फिल्म की एडवांस बुकिंग कमाई लाखों में हुई है।
बॉक्स ऑफिस पर इतने करोड़ से कमाएगी 'द बंगाल फाइल्स'
जिस तरह से विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी ये फिल्म रिलीज से पहले कमाई कर रही है, उसे देखते हुए ये उम्मीद जताई जा रही है कि 'द बंगाल फाइल्स' पहले दिन 1 से 2 करोड़ तक के बीच की ही ओपनिंग ले पाएगी। ये फिल्म फिलहाल शुक्रवार को तो टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की बागी 4 के लिए खतरा नहीं बनेगी।
Photo Credit- Instagram
द बंगाल फाइल्स की स्टारकास्ट की बात करें तो मूवी में मिथुन चक्रवर्ती मैडमैन चतुर का किरदार निभाएंगे, तो वहीं अनुपम खेर महात्मा गांधी के किरदार में दिखाई देंगे। इसके अलावा पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, सिमरत कौर, सास्वता चटर्जी, मुहम्मद अली जिन्ना भी नजर आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।