Thamma Collection Day 6: वीकेंड पर थामा ने बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा, आयुष्मान खुराना की फिल्म ने कमाए इतने करोड़
21 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई मैडोक यूनिवर्स की हॉरर कॉमेडी थामा बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना ने लीड रोल प्ले किया है। आइए जानते हैं थामा ने बॉक्स ऑफिस पर अब कितनी कमाई की।
-1761492919931.webp)
थामा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 6
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर कॉमेडी फिल्म थामा बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। यह फिल्म 21 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और इसने 24 करोड़ रुपये के साथ शानदार ओपनिंग की थी। अब आइए जाते हैं पहले वीकेंड पर फिल्म ने कितनी कमाई कर ली है।
थामा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 6
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर हॉरर कॉमेडी ने मंगलवार को 24 करोड़ के साथ खाता खोला, दूसरे दिन फिल्म ने थोड़ी गिरावट के साथ 18.6 करोड़ कमाए वहीं तीसरे दिन इसने 13 करोड़ की कमाई की। इसके बाद इसकी कमाई में और गिरावट दिखाई दी। हालांकि पांचवें दिन फिल्म ने चौथे दिन के मुकाबले बढ़त दिखाई और 31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13 करोड़ कमा डाले। अब आज 6वें दिन फिल्म ने अब तक 9.94 करोड़ की कमाई की है और इसी के साथ 6 दिनों का कलेक्शन 88.64 करोड़ हो गया है। यानि फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा छूने से कुछ ही कम दूर हैं।
-1761493065395.jpg)
यह भी पढ़ें- Thamma Worldwide Collection: दुनियाभर में लहराया थामा का परचम, 5 दिन में विस्फोटक कमाई से रचा इतिहास
थामा वर्ल्डवाइड कलेक्शन
वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो थामा ने दुनियाभर में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और टोटल 107 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। जिसमें ओवरसीज कलेक्शन 12.50 करोड़ रुपये है और इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 94.50 करोड़ है। हालांकि ये पांच दिनों का कलेक्शन है, 6वें दिन के आंकड़े आना अभी बाकी है।
थामा को मैडोक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है वहीं इसमें आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना ने लीड रोल प्ले किया है। फिल्म ने वरुण धवन ने अपने भेड़िया कैरेक्टर के साथ कैमियो किया है। फिल्म दीवाली के मौके पर 21 अक्टूबर को रिलीज हुई है। फिल्म के साथ हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की दीवाने की दीवानियत रिलीज हुई है, जो बॉक्स ऑफिस पर टक्कर दे रही हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।