Move to Jagran APP

Box Office Prediction: कॉमेडी या बायोपिक, कौन जीतेगा फैंस का दिल, कितना कमाएंगी मडगांव एक्सप्रेस-वीर सावरकर?

Box Office Clash इस शुक्रवार को एक बार फिर से दो फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस क्लैश देखने को मिलने वाला है। एक तरफ कॉमेडी फिल्म मडगांव एक्सप्रेस है और दूसरी बायोपिक मूवी स्वतंत्र वीर सावरकर है। फ्राइडे को ये दोनों मूवीज रिलीज होंगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि ओपनिंग डे कलेक्शन में इनमें से कौन सी फिल्म बाजी मारेगी।

By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Published: Thu, 21 Mar 2024 09:05 PM (IST)Updated: Thu, 21 Mar 2024 09:07 PM (IST)
इन दो फिल्मों में होगा क्लैश (Photo Credit-X)

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Friday Box Office Release: बीते शुक्रवार को सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा और अदा शर्मा की फिल्म बस्तर-द नक्सल स्टोरी को रिलीज किया। ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस अब तक बेदम नजर आईं। इस फ्राइडे को भी एक बार फिर से दो मूवीज के बीच बॉक्स ऑफिस क्लैश देखने मिलेगा। जिनमें मडगांव एक्सप्रेस (Madgaon Express) और स्वतंत्र वीर सावरकर (Swatantra Veer Savarkar) शामिल हैं। 

loksabha election banner

ऐसे में इस लेख में हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि ओपनिंग डे पर इन दोनों फिल्मों में से पहले दिन कलेक्शन के मामले बाजी मारता हुआ नजर आ सकता है। 

स्वतंत्र वीर सावरकर

अभिनेता रणदीप हुड्डा की बहुचर्चित फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। ये फिल्म वीर सावरकर की बायोपिक है, जिसका डायरेक्शन भी खुद रणदीप ने किया है। ये पहला मौका है जब वह किसी फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं।

इस फिल्म को लेकर जिस तरह का बज फिलहाल नजर आ रहा है। उसके आधार पर ये कहा जा सकता है कि स्वतंत्र वीर सावरकर ओपनिंग डे पर करीब 1-2 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करती हुई नजर आ सकती है। 

इस मूवी में रणदीप के साथ सलमान खान के शो बिग बॉस 17 में नजर आने वालीं टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अहम भूमिका में दिखाई देने वाली हैं। 

मडगांव एक्सप्रेस

फुकरे जैसी सफल कॉमेडी फ्रेंचाइजी फिल्म बनाने वाले निर्माता फरहान अख्तर फिल्म मडगांव एक्सप्रेस के जरिए कॉमेडी का तड़का लगाते हुए नजर आने वाले हैं। खास बात ये है कि इस फिल्म के जरिए अभिनेता कुणाल डायरेक्शन की दुनिया में डेब्यू करने जा रहे हैं। 

मडगांव एक्सप्रेस में दिव्येंदु शर्मा, प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी और नोरा फतेही जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। फिल्म की कहानी गोवा ट्रिप पर बेस्ड है। जिस तरह से मडगांव एक्सप्रेस को लेकर फिलहाल चर्चाएं हो रही हैं, उसके लिहाज से माना जा रहा है कि ये फिल्म रिलीज के पहले दिन 2-3 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर सकती है। 

ये भी पढ़ें- 'अश्वत्थामा' के बाद Shahid Kapoor के हाथ लगी एक और बड़ी फिल्म, इस वीर योद्धा का निभाएंगे किरदार?


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.