Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अश्वत्थामा' के बाद Shahid Kapoor के हाथ लगी एक और बड़ी फिल्म, इस वीर योद्धा का निभाएंगे किरदार?

    Updated: Thu, 21 Mar 2024 08:34 PM (IST)

    ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो की तरफ से हाल ही में Shahid Kapoor की अपकमिंग फिल्म अश्वत्थामा का एलान किया गया है। इसको लेकर शाहिद की चर्चा अभी खत्म भी नहीं हुई है कि एक्टर की ओर बड़ी मूवी को लेकर अपडेट सामने आ गया है। ओएमजी 2 के डायरेक्टर शाहिद को लेकर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसमें वह एक वीर योद्धा का किरदार निभाएंगे।

    Hero Image
    शाहिद कपूर की अगली फिल्म को लेकर सामने आया अपडेट (Photo Credit-Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म कबीर सिंह अपार सफलता के बाद से शाहिद कपूर अब हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकारों की सूची में शामिल होते हैं। हाल ही में एक्टर की अपकमिंग फिल्म अश्वत्थामा (Ashwatthama) का एलान ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो की तरफ से किया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अश्वत्थामा को लेकर सुर्खियों अभी ठंडी होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस बीच अभिनेता की अगली मूवी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ गया है। खास बात ये है कि ये एक ड्रामा पीरियड फिल्म है, जिसमें शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) भारतीय इतिहास के महान योद्धा का किरदार निभाएंगे।

    ड्रामा पीरियड फिल्म का हिस्सा बनेंगे शाहिद 

    शाहिद कपूर की फिल्म की लेकर जो खबर सामने आ रही है, उसने प्रशंसकों की एक्साइटमेंट काफी बढ़ा दी है। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार बीते साल आई अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म ओह माय गॉड 2 यानी ओएमजी 2 के डायरेक्टर अमित राय एक नई फिल्म बनाने की योजना कर रहे हैं, जिसमें शाहिद कपूर लीड रोल में दिखने वाले हैं। 

    ये फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन से प्रेरित होगी। जिसमें शाहिद इस वीर योद्धा की भूमिका में नजर आने वाले हैं। हालांकि इस मामले की अभी कोई आधिकारक घोषणा नहीं की जा सकती है। लेकिन अगर ऐसा होता है तो दूसरी बार शाहिद किसी ड्रामा पीरियड फिल्म हिस्सा बनेंगे। 

    इससे पहले वह निर्देशक संजय लीला भंसाली की ब्लॉकबस्टर मूवी पद्मावत में महाराजा रतन सिंह के किरदार में नजर आ चुके हैं। ऐसे में छत्रपति शिवाजी महाराज की रोल में शाहिद देखना वाकई दिलचस्प होगा। 

    इस साल शाहिद ने दी सुपरहिट फिल्म

    शाहिद कपूर ने इस साल की शुरुआत फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya) से की है। अभिनेता की रोबोटिक लव स्टोरी फिल्म फैंस का जमकर मनोरंजन किया और बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर के दिखाई है। यही कारण है जो कम बजट वाली इस मूवी ने सफलता का स्वाद चखा है। 

    ये भी पढ़ें- Deva: शाहिद कपूर के 'रौद्र' रूप से थर-थर कापेंगे खलनायक, 'देवा' के सेट से लीक हुआ एक्टर का लुक