Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Superman Collection Day 3: भारत में गर्दा उड़ा ले गई 'सुपरमैन', तीन दिन में कर डाली धुआंधार कमाई

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 03:33 PM (IST)

    Superman Box Office Collection सुपरहीरो बेस्ड मूवी सुपरमैन रिलीज के बाद से ही दुनियाभर में धमाल मचा रही है। फिल्म भारतीय सिनेमाघरों में भी खूब पसंद की जा रही है। फिल्म ने पहले वीकेंड में मालिक को भी कमाई के मामले में पीछे कर दिया है। जानिए फिल्म का कलेक्शन।

    Hero Image
    सुपरमैन का तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉलीवुड मूवीज का इंडियन ऑडियंस के बीच एक अलग क्रेज है, खासकर सुपरहीरो बेस्ड मूवीज का। सुपरमैन (Superman) भी उन्हीं सुपरहीरो फिल्मों में शुमार है। डीसी कॉमिक्स की सुपरमैन फ्रेंचाइजी की लेटेस्ट मूवी रिलीज के बाद से ही भारत में खूब नोट छाप रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुपरमैन 11 जुलाई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। जेम्स गन के निर्देशन में बनी फिल्म सुपरमैन का किरदार डेविड कोरेन्सवेट (David Corenswet) ने निभाया है और बाकियों की तरह उन्हें भी इस रोल में काफी पसंद किया जा रहा है। इसका सबूत फिल्म के कलेक्शन से साफ है।

    मालिक-आंखों की गुस्ताखियां का बुरा हाल

    सुपरमैन को भारत में इतना जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है कि फिल्म का कारोबार बॉलीवुड मूवीज से भी ज्यादा है। एक ओर मालिक ने पहले वीकेंड में 14 करोड़ रुपये से ऊपर का कलेक्शन किया है, वहीं विक्रांत मैसी और शनाया कपूर स्टारर मूवी आंखों की गुस्ताखियां का कारोबार सिर्फ 1 करोड़ रुपये के ऊपर ही पहुंच पाया है।

    यह भी पढ़ें- Superman Collection Day 2: मालिक से 2 कदम आगे निकली सुपरमैन, शनिवार को धाकड़ कमाई से बॉलीवुड मूवीज को किया पीछे

    Photo Credit - X

    भारत में छा गई सुपरमैन

    भले ही घरेलू बॉक्स पर मालिक और आंखों की गुस्ताखियां अपना जादू न चलाए पाए हों, लेकिन सुपरमैन ने तीन दिन के अंदर ही इनसे ज्यादा नोट छाप लिए हैं। सैकनिल्क के मुताबिक, सुपरमैन का भारत में कलेक्शन 25.50 करोड़ रुपये है। पहले दिन इस फिल्म ने 7 करोड़ रुपये से खाता खोला था और दूसरे व तीसरे दिन कमाई 9 करोड़ रुपये के ऊपर रही।

    Photo Credit - X

    सुपरमैन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

    सुपरमैन भारत में सबसे ज्यादा इंग्लिश भाषा में कमा रही है। इसका हिंदी भाषा में कलेक्शन भी करोड़ों में ही है। इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज हुई सुपरमैन का तीन दिन का कलेक्शन सिर्फ भारत का है, लेकिन इसने दुनियाभर में भी खूब कमाई की है। इसने तीन ही दिन में दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। फिल्म में डेविड के अलावा रेचल ब्रोसनाहन, निकोलस होल्ट, एडी गैथगी भी अहम भूमिका में हैं।

    यह भी पढ़ें- Superman Collection Day 1: बॉलीवुड पर भारी पड़ी हॉलीवुड की सुपरमैन! पहले ही दिन कर दी इन फिल्मों की छुट्टी