Superman Collection Day 1: बॉलीवुड पर भारी पड़ी हॉलीवुड की सुपरमैन! पहले ही दिन कर दी इन फिल्मों की छुट्टी
जेम्स गन की फिल्म सुपरमैन 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। भारत में फिल्म को अच्छी शुरुआत मिली है। फिल्म में डेविड कोरेन्सवेट ने सुपरमैन का किरदार निभाया है। अब देखना यह होगा कि आने वाले दिनों में फिल्म कैसा प्रदर्शन (Superman Collection Day 1) करती है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जेम्स गन की मोस्ट अवेटेड फिल्म सुपरमैन 11 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। भारत में भी इस फिल्म को देखने का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। आइए जानते हैं कि ओपनिंग डे पर फिल्म ने कैसा प्रदर्शन किया है।
बॉलीवुड लवर्स भी कुछ चुनिंदा हॉलीवुड फिल्मों को देखना पसंद करते हैं। इन मूवीज की लिस्ट में सुपरमैन का नाम शामिल किया जाता है। डेविड कोरेन्सवेट ने सुपरमैन का किरदार निभाया है और उनके काम को अच्छा बताया जा रहा है, लेकिन कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर फिल्म को बच्चों जैसी कहानी वाला बताया है। इन दिनों टिकट खिड़की पर बॉलीवुड फिल्मों का कब्जा है। ऐसे में भी सुपरमैन को थिएटर्स में दर्शकों की कमी का सामना नहीं करना पड़ा।
सुपरमैन फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
डेविड कोरेन्सवेट की फिल्म को भारत में अच्छी शुरुआत मिली है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ओपनिंग डे पर ही फिल्म ने 7 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। संभावना है कि इस आंकड़े में सुबह तक बदलाव हो सकता है।
यह भी पढ़ें- Superman X Review: सुपरमैन बनकर क्या छा पाए डेविड कोरेन्सवेट? आ गया दर्शकों का फरमान
सुपरमैन फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही सितारे जमीन पर, मालिक, आंखों की गुस्ताखियां और मेट्रो इन दिनों जैसी तमाम फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि आगामी दिनों में मूवी कैसा प्रदर्शन करती है।
सुपरमैन फिल्म की कहानी क्या है?
सुपरमैन फिल्म की कहानी की बात करें, तो फिल्म देखने वालों ने इसकी काफी ज्यादा तारीफ नहीं की है। ऐसा कहा जा रहा है कि काहनी थोड़ी बच्चों वाली जैसी लगती है। फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से सुपरमैन अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करके जरहानपुर के लोगों को बचाने में लगा होता है। दरअसल, वहां के लोगों पर अमेरिका का पड़ोसी देश बोराविया कब्जा करने की साजिश रचता है।
फिल्म में एक विलेन भी है, जो बिजनेसमैन होता है और सुपरमैन से हद से ज्यादा जलन महसूस करता है। वह सभी तमाम स्थितियों का फायदा उठाकर हर किसी को सुपरमैन के खिलाफ भड़का देता है। फिल्म में आप देख पाएंगे कि सुपरमैन अपनी बेगुनाही कैसे साबित करता है और अमेरिकियों को इस मुश्किल से कैसे बचा पाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।