Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Superman X Review: सुपरमैन बनकर क्या छा पाए डेविड कोरेन्सवेट? आ गया दर्शकों का फरमान

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 07:04 PM (IST)

    सुपरमैन (Superman) फिल्म जिसमें डेविड कोरेन्सवेट (David Corenswet) ने मुख्य भूमिका निभाई है को सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। कुछ दर्शक फिल्म की कहानी को बच्चों जैसी बता रहे हैं जिसमें सुपरमैन जरहानपुर के लोगों को बचाने के लिए अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करता है। आइए जानते हैं कि फिल्म को कैसी प्रतिक्रिया मिल रही है।

    Hero Image
    सुपरमैन फिल्म को कैसे रिव्यू मिल रहे हैं (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सुपरहीरो फिल्में देखने के शौकीनों के बीच सुपरमैन का किरदार काफी ज्यादा चर्चा में रहता है। इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म सुपरमैन रिलीज हो चुकी है और मूवी लवर्स इसे देखने की प्लानिंग बनाना शुरू कर चुके हैं। आइए जानते हैं कि सुपरमैन को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कैसे रिव्यू मिल रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेविड कोरेन्सवेट ने सुपरमैन का किरदार निभाया है। सोशल मीडिया पर उनके काम को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। वहीं, कुछ लोगों को उनका काम अच्छा भी लगा। कुल मिलाकर फिल्म को देखने लायक बताया जा रहा है, लेकिन कुछ मामलों में इसे खराब भी माना गया।

    लोगों को कैसी लगी सुपरमैन फिल्म?

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक यूजर ने जेम्स गन की निर्देशित फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, 'मैं इस आखिरी सीन के लिए फिल्म का बेसब्री से इंततजार कर रहा था।'

    यह भी पढ़ें- Superman 2025: सुपरमैन के सामने लूथर की चुनौती, एक्शन से भरपूर ट्रेलर हुआ रिलीज

    इस फिल्म के एक किरदार की दूसरे यूजर ने सराहना करते हुए एक सीन शेयर किया। इसके अलावा, ज्यादातर लोगों ने सुपरमैन की तारीफ की और फिल्म को बेहतर बताया।

    सुपरमैन फिल्म की कहानी क्या है?

    अगर इस फिल्म की कहानी की बात करें, तो आप कह सकते हैं कि थोड़ी बच्चों वाली कहानी है। सुपरमैन अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करके जरहानपुर के लोगों को बचाने की कोशिश में लग जाता है, क्योंकि उनके ऊपर अमेरिका का पड़ोसी देश बोराविया कब्जा करने की साजिश रचता है।

    फिल्म में एक विलेन भी है, जो बिजनेसमैन होता है और सुपरमैन से जलन महसूस करता है। वह तमाम स्थितियों का फायदा उठाकर हर किसी को सुपरमैन के खिलाफ भड़का देता है। फिल्म में आप देख पाएंगे कि सुपरमैन अपनी बेगुनाही कैसे साबित करता है और अमेरिकियों को इस मुश्किल से कैसे बचा पाएगा।

    यह भी पढ़ें- Friday Releases: शुक्रवार को मनोरंजन होगा धुआंधार, थिएटर्स से लेकर OTT तक रिलीज होंगी ये नई मूवीज-सीरीज

    comedy show banner
    comedy show banner