Superman X Review: सुपरमैन बनकर क्या छा पाए डेविड कोरेन्सवेट? आ गया दर्शकों का फरमान
सुपरमैन (Superman) फिल्म जिसमें डेविड कोरेन्सवेट (David Corenswet) ने मुख्य भूमिका निभाई है को सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। कुछ दर्शक फिल्म की कहानी को बच्चों जैसी बता रहे हैं जिसमें सुपरमैन जरहानपुर के लोगों को बचाने के लिए अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करता है। आइए जानते हैं कि फिल्म को कैसी प्रतिक्रिया मिल रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सुपरहीरो फिल्में देखने के शौकीनों के बीच सुपरमैन का किरदार काफी ज्यादा चर्चा में रहता है। इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म सुपरमैन रिलीज हो चुकी है और मूवी लवर्स इसे देखने की प्लानिंग बनाना शुरू कर चुके हैं। आइए जानते हैं कि सुपरमैन को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कैसे रिव्यू मिल रहे हैं।
डेविड कोरेन्सवेट ने सुपरमैन का किरदार निभाया है। सोशल मीडिया पर उनके काम को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। वहीं, कुछ लोगों को उनका काम अच्छा भी लगा। कुल मिलाकर फिल्म को देखने लायक बताया जा रहा है, लेकिन कुछ मामलों में इसे खराब भी माना गया।
लोगों को कैसी लगी सुपरमैन फिल्म?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक यूजर ने जेम्स गन की निर्देशित फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, 'मैं इस आखिरी सीन के लिए फिल्म का बेसब्री से इंततजार कर रहा था।'
यह भी पढ़ें- Superman 2025: सुपरमैन के सामने लूथर की चुनौती, एक्शन से भरपूर ट्रेलर हुआ रिलीज
i was hitting this for the entire last half hour of Superman pic.twitter.com/ynDImxr4jJ
— Harry (@hdwmovies) July 11, 2025
इस फिल्म के एक किरदार की दूसरे यूजर ने सराहना करते हुए एक सीन शेयर किया। इसके अलावा, ज्यादातर लोगों ने सुपरमैन की तारीफ की और फिल्म को बेहतर बताया।
This scene ALONE should secure Mr. Terrific’s solo #Superman https://t.co/YglHhojcNK pic.twitter.com/nxkH9WBgSo
— ໊ (@wandasattorney) July 11, 2025
सुपरमैन फिल्म की कहानी क्या है?
अगर इस फिल्म की कहानी की बात करें, तो आप कह सकते हैं कि थोड़ी बच्चों वाली कहानी है। सुपरमैन अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करके जरहानपुर के लोगों को बचाने की कोशिश में लग जाता है, क्योंकि उनके ऊपर अमेरिका का पड़ोसी देश बोराविया कब्जा करने की साजिश रचता है।
फिल्म में एक विलेन भी है, जो बिजनेसमैन होता है और सुपरमैन से जलन महसूस करता है। वह तमाम स्थितियों का फायदा उठाकर हर किसी को सुपरमैन के खिलाफ भड़का देता है। फिल्म में आप देख पाएंगे कि सुपरमैन अपनी बेगुनाही कैसे साबित करता है और अमेरिकियों को इस मुश्किल से कैसे बचा पाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।