Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Women's Day 2025: जब मर्दों पर भारी पड़ी 'स्त्री', बॉक्स ऑफिस पर इन 5 वुमन सेंट्रिक फिल्मों ने मचाई तबाही

    International Womens Day 2025 एक इतिहास रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर अक्सर पुरुषों ने राज किया है लेकिन समय बदल गया है। अब महिलाएं भी अकेले दम पर फिल्मों को सफलता की ओर ले जाने में कामयाबी हासिल कर रही हैं। आज महिला दिवस के मौके पर हम आपको उन पांच फीमेल सेंट्रिक फिल्मों (Hit Female Centric Movies) के बारे में बताने जा रहे हैं जो हिट हुईं।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sat, 08 Mar 2025 10:40 AM (IST)
    Hero Image
    फीमेल सेंट्रिक फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर राज। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जब भी सिनेमा जगत में चर्चा हीरो-हीरोइन की फीस में बड़े अंतर पर की जाती है तो हमेशा एक तर्क दिया जाता है कि हीरो को इसलिए ज्यादा फीस मिलती है क्योंकि उनमें फिल्मों को सफल बनाने की क्षमता होती है। मगर अब वो जमाना गया। अब किसी फिल्म को हिट बनाने के लिए हीरो की जरूरत नहीं है, अब हीरोइनों भी अकेले दम पर किसी भी फिल्म को सफल बनाने की काबिलियत रखती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे हिट बनाने में हीरोइनों का योगदान रहा। यहां हम आपको पांच हाइएस्ट ग्रॉसिंग फीमेल सेंट्रिक फिल्मों (Highest Grossing Female Centric Movies List) के बारे में बताते हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कलेक्शन किया था।

    द केरल स्टोरी (The Kerala Story)

    अदा शर्मा स्टारर फिल्म द केरल स्टोरी 2023 की हाइएस्ट ग्रॉसिंग और अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली वुमन सेंट्रिक फिल्म है। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, सुदीप्तो सेन निर्देशित द केरल स्टोरी ने 242.20 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।

    The Kerala Story

    Photo Credit - IMDb

    तनु वेड्स मनु रिटर्न्स (Tanu Weds Manu Returns)

    आनंद एल राय की फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शुमार है। यूं तो फिल्म में आर माधवन और जिम्मी शेरगिल जैसे हीरो भी थे, लेकिन कहानी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के इर्द-गिर्द घूमती है। 2015 में रिलीज हुई इस फिल्म ने 150.8 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।

    यह भी पढ़ें- महिलाओं को लेकर पीएम मोदी की मुहिम से जुड़ गया बॉलीवुड, ‘पंचायत’ में उठाया सवाल, ‘कौन है असली प्रधान?’

    राजी (Raazi)

    आलिया भट्ट की फिल्म राजी भी हाइएस्ट ग्रॉसिंग वुमन सेंट्रिक फिल्मों की लिस्ट में शुमार है। मेघना गुलजार निर्देशित फिल्म में आलिया ने उम्दा परफॉर्मेंस की थी। फिल्म में विक्की कौशल भी थे। इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 123.84 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।

    Raazi

    Photo Credit - IMDb

    मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी (Manikarnika - The Queen Of Jhansi)

    बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका भी वुमन सेंट्रिक फिल्म है और इसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त बिजनेस किया था। यह 2019 की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों में भी शुमार है। झांसी की रानी पर आधारित इस फिल्म ने 92.19 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

    Photo Credit - IMDb

    क्रू (Crew)

    2024 की हिट फिल्मों में शुमार तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन की फिल्म क्रू भी वुमन सेंट्रिक फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन किया था। इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 89.92 करोड़ रुपये रहा था। इस फिल्म का निर्देशन राजेश ए कृष्णन ने किया था।

    यह भी पढ़ें- Dabba Cartel के बाद भूलकर भी ओटीटी पर मिस न करें ये फिल्में, महिलाओं के साहस की बताती हैं कहानी